हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
कलेक्ट्रेट सभागार बहजोई में जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में कानून व्यवस्था से संबंधित समीक्षा बैठक का किया गया आयोजन*
जनपद में ड्रग्स एवं नशीले पदार्थों को लेकर की जाए कार्रवाई....... जिलाधिकारी
गोकशी,चोरी,लूट इत्यादि की रोकथाम को लेकर पुलिस जनपद में रहे सक्रिय..... पुलिस अधीक्षक
जनपद में भू माफियाओं का किया जाए चिन्हीकरण....... जिलाधिकारी
संभल (बहजोई) 25 नवंबर 2022
आज कलेक्ट्रेट सभागार बहजोई में जिलाधिकारी मनीष बंसल एवं पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र की अध्यक्षता में कानून व्यवस्था से संबंधित समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
इसमें सर्वप्रथम अपराध गोष्ठी को लेकर चर्चा की जिसमें लूट, चोरी,गृहभेदन आदि बिंदुओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देशित किया।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि महिलाओं से संबंधित जो भी अपराध हैं उनको संज्ञान में लेते हुए 24 घंटे के अंदर मेडिकल कराना सुनिश्चित करें एवं धारा 161 का बयान वीडियोग्राफी द्वारा किया जाए। और उन्होंने कहा कि लूट की घटनाओं को देखते हुए जनपद में चेकिंग को बढ़ाया जाए विशेषकर बदायूं पॉइंट पर एक चेकपोस्ट को बनाते हुए सघन चेकिंग की जाए। निरोधात्मक कार्रवाई को लेकर भी चर्चा की जिसमें गुंडा एक्ट, गैंगस्टर, रासुका पर चर्चा की गई एवं गोकशी एवं धार्मिक स्थलों को क्षतिग्रस्त एवं अपवित्र करने वाले अपराधियों पर एनएसए लगाने के निर्देश दिए। गोबध के एक्ट में जो लोग अपराधी हैं उन पर गैंगस्टर की कार्रवाई की जाए तथा जो गोबध अपराधी जेल से बाहर आ गए हैं उन पर गुंडा एक्ट की कार्रवाई कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि 14 /1 की कार्रवाई जनपद में काफी धीमी चल रही है उसकी प्रगति में बढ़ोतरी लाई जाए। पुलिस अधीक्षक ने निर्देशित करते हुए कहा कि संबंधित उप जिलाधिकारी एवं क्षेत्राधिकारी 14 /1 की कार्रवाई को लेकर अपने स्तर से लेखपाल एवं बीट कांस्टेबल के साथ एक बैठक का आयोजन करें। जिसमें लेखपाल अभियुक्तों की सूची लाएं जो उनके क्षेत्रों के निवासी हैं। और उन्होंने कहा कि हत्या में जो अभियुक्त वांछित हैं और उनकी पुष्टि अपराधी के रूप में हो गई है उन पर इनाम घोषित कराना सुनिश्चित करें। पुलिस अधीक्षक ने संबंधित अधिकारियों को कहा कि जनपद में 2 दिन विशेष अभियान चलाकर ऐसे घुमंतू लोगों को जो जगह-जगह डेरा बनाकर रह रहे हैं उनको उनको उस स्थान से हटाते हुए फोटो और आईडी के साथ उनका डाटा तैयार करें। तथा ऐसे लोग जो अन्य प्रदेश से आए हुए हैं तथा संदिग्ध हैं उनको प्रत्येक दशा में चेक किया जाए।
और पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना अध्यक्षों को निर्देशित करते हुए कहा कि अपने-अपने क्षेत्र में ऐसे वेंकट हॉल जिनमें सीसीटीवी कैमरा नहीं है उनमें सीसीटीवी कैमरे के लिए जागरूक करें। एवं लोगों को भी जागरूक करें जिससे बरात में चोरी की घटनाओं पर रोक लग सके।
आइजीआरएस की अच्छी रैंकिंग को लेकर पुलिस अधीक्षक द्वारा संबंधित अधिकारियों को बधाई दी गई एवं उन्होंने कहा कि आईजीआरएस की शिकायतों के निस्तारण में गुणवत्ता पर विशेष ध्यान रखा जाए तथा शिकायतों से संबंधित अधिकारी आइजीआरएस कि शिकायत के निस्तारण की कार्यवाही को प्रत्येक दशा में अपने स्तर से देख लें। पुलिस अधीक्षक ने सड़क सुरक्षा माह को लेकर आवश्यक दिशा- निर्देशित किया और उन्होंने कहा कि पुलिस जनपद में सक्रिय रहे शाम को पैदल गस्त करने वाले पुलिसकर्मी चेकिंग करें तथा छोटे-छोटे रास्तों पर बैरियर लगाकर चेकिंग का कार्य किया जाए। उन्होंने कहा कि लिंक मार्गो पर ड्रम लगाकर भी चेकिंग का कार्य किया जाए। पुलिस अधीक्षक ने समस्त उपजिलाधिकारी एवं समस्त क्षेत्राधिकारी एवं समस्त थाना अध्यक्षों को अपने-अपने क्षेत्रों में बूथों का सुरक्षात्मक दृष्टि से निरीक्षण करने के निर्देश दिए। एवं उन्होंने कहा कि ऐसे लोग जो चुनाव की दृष्टि से संदिग्ध है उनका बाउंड डाउन कराना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने जनपद में ड्रग्स एवं नशीले पदार्थों पर शुन्य कार्रवाई को लेकर नाराजगी व्यक्त की जिलाधिकारी ने संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देशित करते हुए कहा कि ऐसे लोग जो कि ड्रग्स एवं नशीले पदार्थों का कार्य कर रहे हैं उन को चिन्हित करते हुए उन पर कार्रवाई संज्ञान में लाई जाए। संबंधित अधिकारियों को जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद में किसी भी दशा में रात्रि के समय तेज ध्वनि में कोई भी लाउडस्पीकर संचालित ना रहे यह प्रत्येक दशा में देख…