हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
कलेक्ट्रेट सभागार बहजोई में जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक का किया गया आयोजन*
बिना हेलमेट के नहीं दी जाए जनपद में किसी भी दशा में पेट्रोल....... जिलाधिकारी
एक्सीडेंट के समय जो लोग घायलों की प्राथमिक रूप से 112 एवं 108 पर सूचना देते हैं ऐसे लोगों को दिया जाए प्रशस्ति पत्र..... जिलाधिकारी
जनपद में समस्त चीनी मिल 5 दिन के अंदर वाहनों से संबंधित गाड़ियों एवं ट्रैक्टर ट्रॉलियों पर लाल कपड़ा एवं रिफ्लेक्टर लगवाना करें सुनिश्चित। ..... जिलाधिकारी
संभल (बहजोई) 25 नवंबर 2022
आज कलेक्ट्रेट सभागार बहजोई में जिलाधिकारी मनीष बंसल एवं पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र की अध्यक्षता में यातायात सुरक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
जिसमें सर्वप्रथम गन्ना ट्रॉली रिफ्लेक्टर एवं चीनी मिलों के द्वारा सड़कों पर ट्रैक्टर ट्रॉली के खड़े होने, चेक पोस्ट आदि बिंदुओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई।
जिसमें जिलाधिकारी ने कहा कि ट्रैक्टर ट्रॉली पर रिफ्लेक्टर लगाए जाएं अगर रोड पर गन्ने से भरी गाड़ियां ट्रैक्टर ट्रॉली मिलते हैं तो ऐसी स्थिति में संबंधित गन्ना मिलते हैं तो संबंधित चीनी मिल के खिलाफ कार्रवाई संज्ञान में लाई जाएगी। समस्त जनपद के चीनी मिलों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी गाड़ियों एवं ट्रैक्टर ट्रॉलियों पर लाल कपड़ा तथा रिफ्लेक्टर लगाए जाने का कार्य करें। जिलाधिकारी ने संभागीय परिवहन विभाग अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद में समस्त मिलों पर रैंडम चेकिंग की जाए देखें की ट्रैक्टर ट्रॉली पर रिफ्लेक्टर लगाए जाने का कार्य किया गया है या नहीं।
जिलाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक से कहा कि जनपद की छः चेक पोस्टों पर 2-2कांस्टेबल की ड्यूटी लगाई जाए। पुलिस अधीक्षक ने सभी चीनी मिलों को निर्देशित करते हुए कहा कि रोड पार्किंग के लिए नहीं है अपने स्थल पर पार्किंग की व्यवस्था कराना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने जिला गन्ना अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद के समस्त मिलों का एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया जाए जिसमें सूचना का आदान प्रदान किया जा सके। जनपद में कोई भी मिल अगर गलत तरीके से एवं बिना पर्ची के किसानों का गन्ना ले रही है तो उसको लेकर मिल के खिलाफ कड़ी कार्रवाई संज्ञान में लाई जाए। वर्ल्ड बैंक के द्वारा बनाए गए मार्गो पर टेबल टॉप बनवाने के निर्देश दिए तथा वर्ल्ड बैंक एक्स ई एन (पीडब्ल्यूडी) को जनपद में टेबल टॉप के संबंध में कारण बताओ नोटिस जारी कराने के निर्देश दिए तथा उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि पूर्व में की गई बैठक में टेबल टॉप बनाने के विषय में बताया गया था कि जिस को लेकर वर्ल्ड बैंक के अधिकारी द्वारा टेबल टॉप बनाने के कार्य को किए जाने के विषय में बताया गया। जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि वर्ल्ड बैंक एक्सईएन टेबल टॉप की फोटो सहित आख्या रिपोर्ट अधोहस्ताक्षरी कार्यालय को प्रेषित कराना सुनिश्चित करें। एनएच 509 को लेकर निर्देशित करते हुए कहा कि ग्राम आटा के आसपास वृक्षों पर रिफ्लेक्टर लगाए जाएं तथा डिवाइडर पर साइन बोर्ड लगाए जाएं। बहजोई इस्लाम नगर चौराहे पर स्थित मंदिर को लेकर चर्चा की गई। एवं आवश्यक दिशा निर्देशित किया गया। जिलाधिकारी ने समस्त थानाध्यक्षों को निर्देशित करते हुए कहा कि अज्ञात वाहनों के विरुद्ध f.i.r. लिखते समय अज्ञात वाहन के प्रकार को भी लिखवाया जाए। तथा ऐसे व्यक्ति जो रोड एक्सीडेंट में घायल लोगों के विषय में प्राथमिक रूप से 108 एवं 112 पर फोन के माध्यम से सूचना देकर उनकी मदद करते हैं उनको अगली बैठक में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किए जाने का कार्य किया जाए। एनएचएआई रोड सेफ्टी से संबंधित फ्लेक्सी बोर्ड को लगवाना सुनिश्चित करें। टैक्सी स्टैंड को लेकर भी चर्चा की गई एवं आवश्यक दिशा निर्देशित किया गया। पुराने वाहन के वेयर हाउस को लेकर चर्चा की गई एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए तथा जिलाधिकारी ने सभी थानाध्यक्षों को निर्देशित करते हुए कहा कि पेट्रोल पंप स्वामियों एवं जिला पूर्ति अधिकारी के साथ बैठक का आयोजन करें तथा जनपद में कोई भी पेट्रोल पंप स्वामी बिना हेलमेट के किसी भी दशा में तेल नहीं दे यह भी सुनिश्चित किया जाए।
इस अवसर पर अपर जिला अधिकारी प्रदीप वर्मा, संभागीय परिवहन विभाग अधिकारी अंबरीश कुमार, जिला सूचना अधिकारी बृजेश कुमार, यातायात पुलिस अधिकारी, क्षेत्राधिकारी, टीएसआई अनुज मलिक, जिला विद्यालय निरीक्षक बालमुकुंद प्रसाद, चीनी मिलों के प्रतिनिधि सहित संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
जारी जिला सूचना कार्यालय जनपद संभल।