हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
तहसीलदार चन्दौसी मोनालिसा जौहरी ने सरकारी जमीन करायी कब्जा मुक्त*
अवैध कब्जेदारों में मचा हड़कंप
चन्दौसी।। तहसीलदार चन्दौसी मोनालिसा जौहरी को सूचना मिली कि ग्राम अतरासी में सरकारी जमीन पर अवैध कब्जेदारों ने अवैध रूप से फसल बोकर कब्जा कर रखा है। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए तहसीलदार चन्दौसी मोनालिसा जौहरी राजस्व टीम व पुलिस बल को साथ लेकर मौके पर पहुच गयी और राजस्व टीम से पैमाइश कराना शुरू कर दिया।
पैमाइश में स्पस्ट हुआ कि गाटा संख्या-296मि० रकवा 1.514 है भूमि जोकि राजस्व अभिलेखों में वृक्षारोपण के नाम दर्ज है तथा गाटा संख्या-297मि० रकबा 0.105है० जोकि चारागाह के नाम दर्ज है पर ग्राम के ही लोगो ने सरसो व आलू बोकर अवैध कब्जा कर लिया था जिसको तत्काल तहसीलदार ने ट्रैक्टर से जुतवा कर सरकारी जमीन को कब्जा मुक्त करा दिया गया। तहसीलदार चन्दौसी की त्वरित कार्यवाही से अवैध कब्जेदारों में हड़कंप मच गया।
तहसीलदार चन्दौसी मोनालिसा जौहरी ने बताया कि सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा किसी का भी वर्दाश्त नही किया जाएगा यदि कोई सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करेगा तो कठोर कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।