अभियुक्त राहुल शर्मा द्वारा आपराधिक कृत्य से खरीदी गयी कीया सेल्टास कार(मूल्य करीब 09.50 लाख रुपया) को धारा 14(1) गैंगेस्टर एक्ट के तहत जब्त किया गया
हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
जनपद गोरखपुर में अपराध एवं अपराधियो पर पूर्ण रुप से अंकुश लगाये जाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा वांछित अपराधियो की गिरफ्तारी के लिये चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल मार्ग निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी कैण्ट के कुशल मार्गदर्शन में शशि भूषण राय प्रभारी निरीक्षक कैण्ट की पुलिस की टीम द्वारा दिनांकः30.07.2022 को डी0 आई0 जी0 बंगले के सामने हास्पिटल पर वर्चस्व को लेकर जान लेवा हमला करने वाले अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना कैण्ट पर पंजीकृत मु0अ0सं0 550/2022 धारा 506, 307 भादवि थाना कैण्ट, जनपद गोरखपुर के अभियुक्तगण 1. सूरज सिंह पुत्र राजेश सिंह निवासी सोपईघाट थाना बेलघाट जनपद गोरखपुर 2 राहुल शर्मा पुत्र सुनील शर्मा निवासी गाईबेला थाना सिकरीगंज जनपद गोरखपुर 3 विशाल सिंह पुत्र दिनेश सिंह निवासी हरिहरपुर थाना बांसगाँव जनपद गोरखपुर 4. विनय यादव पुत्र दयाशंकर यादव निवासी महादेवा थाना सिकरीगंज जनपद गोरखपुर के आपराधिक कृत्यों पर पूर्ण रुपेण अंकुश लगाने हेतु थाना कैण्ट पुलिस द्वारा त्वरित निरोधात्मक कार्यवाही करते हुए अभियुक्तगण उपरोक्त के विरुद्ध गैंगेस्टर एक्ट की कार्यवाही कराते हुए मु0अ0सं0 686/2022 धारा 3(1) यू0पी0 गैंगेस्टर एक्ट पंजीकृत की गयी थी ।
आज दिनांक 23.12.2022 को जिला मजिस्ट्रेट गोरखपुर के आदेश के क्रम में प्रभारी निरीक्षक कैण्ट शशि भूषण राय के टीम द्वारा अभियुक्त राहुल शर्मा पुत्र सुनील शर्मा निवासी गईबेला थाना सिकरीगंज जनपद गोरखपुर द्वारा अपराध से अर्जित की गयी सम्पत्ति से खरीदी गयी चार पहिया वाहन जिसका रजि0 नम्बर UP53EA2942 है जिसका प्रयोग अभियुक्तगण द्वारा फायरिंग की घटना कारित करने में किया था । आज उक्त वाहन को गैंगेस्टर एक्ट की धारा 14(1) के तहत राहुल शर्मा द्वारा अपने आपराधिक कृत्य से खरीदी गयी कीया सेल्टास कार जिसका रजि0 नं0 UP53EA2942 व मूल्य करीब 09.50 लाख रुपये है को जिला मजिस्ट्रेट गोरखपुर के आदेश से कुर्क किया गया । उक्त गैगेस्टर एक्ट की विवेचना प्रभारी निरीक्षक थाना खोराबार द्वारा किया जा रहा है ।
कुर्क करने वाली पुलिस टीम:-
1. प्रभारी निरीक्षक शशि भूषण राय थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर
2. व0उ0नि0 शेर बहादुर यादव थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर ।
3. हे0 मुहर्रिर दिवाकर तिवारी थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर ।
4. का0 नीरज तिवारी थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर ।