हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
31 दिसंबर तक गोवंशों को गौशालाओं में किया जाए संरक्षित.... जिलाधिकारी*
मोलनपुर डांडा में बनने वाले नंदी अभयारण्य के कार्य में लाई जाए तेजी..........जिलाधिकारी
200 से अधिक गोवंश संरक्षित वाली गौशालाओं में लगाए जाएं सीसीटीवी कैमरे..... जिलाधिकारी
संभल (बहजोई) 15 दिसंबर 2022
आज कलेक्ट्रेट सभागार बहजोई में जिलाधिकारी मनीष बंसल की अध्यक्षता में पशुपालन विभाग की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
जिसमें गौ आश्रय केंद्र, मुख्यमंत्री सहभागिता योजना, टीकाकरण एवं ईयर टैगिंग तथा गौशालाओं पर सीसीटीवी कैमरे, मोलनपुर डांडा में बनने वाले नंदी अभ्यारण्य की प्रगति के विषय में जानकारी प्राप्त की। संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने विकासखंड वार बनाए जा रहे गौ आश्रय केंद्रों की प्रगति के बारे में जानकारी प्राप्त की तथा उन्होंने कहा कि यह काम शासन की प्राथमिकताओं में से एक है इस पर विशेष ध्यान दिया जाए प्रत्येक न्याय पंचायत स्तर पर 31 दिसंबर तक गौ आश्रय केंद्र प्रत्येक दशा में बन जाए यह भी सुनिश्चित किया जाए।
जिलाधिकारी ने कहा कि जिन गौशालाओं में 200 से ज्यादा गोवंश संरक्षित हैं वहां पर सीसीटीवी कैमरे लगवाना सुनिश्चित किया जाए।
जिलाधिकारी ने मोलनपुर डांडा में बनने वाले नंदी अभयारण्य की प्रगति के विषय में जानकारी प्राप्त की एवं नंदी अभयारण्य की बाउंड्री वॉल, फेंसिंग, नेपियर घास, द्वार, हौदी रैंप आदि को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि 31 दिसंबर तक गोवंश को गौशालाओं में संरक्षित कराना सुनिश्चित करें जिलाधिकारी ने ईयर टैगिंग, सहभागिता योजना एवं अन्य बिंदुओं पर चर्चा की
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी कमलेश सचान, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर मुन्ना लाल यादव, उप जिलाधिकारी संभल विनय कुमार मिश्रा, जिला अर्थ एवं सांख्यिकी अधिकारी रत्नेश कुमार, जिला सूचना अधिकारी बृजेश कुमार, समस्त पशु चिकित्सा अधिकारी एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
जारी जिला सूचना कार्यालय जनपद संभल।