हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
जिलाधिकारी ने विकासखंड पवांसा के ग्राम कैलादेवी स्थित गौशाला का किया निरीक्षण*
जिलाधिकारी ने वर्मी कंपोस्ट बनवाने के दिए निर्देश
संभल (बहजोई) 14 दिसंबर 2022
आज जिलाधिकारी मनीष बंसल ने विकासखंड पवांसा के ग्राम कैलादेवी स्थित गौशाला का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने साफ सफाई एवं शुद्ध पेयजल एवं पशुओं के आहार को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए उन्होंने कहा कि गौशाला में उपस्थित अच्छी नस्ल की गायों को क्रॉस कराया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि गौशाला के लिए वर्मी कंपोस्ट प्रस्तावित है जिसको यथाशीघ्र बनवाया जाए जिससे गौशाला कि आय बढ़ सके। और राइस मिल के स्वामियों के सौजन्य से ठंड के दृष्टिगत गोवंश के लिए टाट की झूल दान की गई। जिलाधिकारी द्वारा गोवंश को टाट की झूल को उड़ाया गया। ताकि गोवंश ठंड से बच सकें। जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि गोवंश को संरक्षित रखा जाए।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी संभल विनय कुमार मिश्रा, खंड विकास अधिकारी पवांसा रिजवान हुसैन, एवं राइस मिल के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
जारी जिला सूचना कार्यालय जनपद संभल ।