गोरखपुर ब्रेकिंग न्यूज़
हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
गोरखपुर आज दिनांक – 23.12.2022 को पुलिस लाइन व्हाइट हाउस में पुलिस उप महानिरीक्षक गोरखपुर परिक्षेत्र गोरखपुर के निर्देशन व पुलिस अधीक्षक यातायात डॉ महेन्द्र पाल सिंह के कुशल नेतृत्व में पुलिस उपाधीक्षक यातायात श्री जयप्रकाश सिंह एवं निरीक्षक यातायात श्री मनोज कुमार राय की उपस्थिति में जनपद के समस्त थानो से बीट 02 – आरक्षी / 02 – महिला आरक्षी की गोष्ठी आयोजित की गयी थी, जिसमें पुलिस उपाधीक्षक यातायात श्री जयप्रकाश सिंह द्वारा सभी बीट आरक्षी / महिला बीट आरक्षी को निर्देशित किया गया कि अपराध नियंत्रण, महिला उत्पीड़न,उच्चाधिकारियों के आदेशों का अनुपालन कराने, अपराधों पर प्रभावी अकुंश लगाने व जनता की समस्याओं का शीघ्रतम विधिक निस्तारण करने हेतु बताया गया, जिससे आम जनमानस में पुलिस की छवि बनी रहे साथ ही साथ बीट एरिया में छोटी-छोटी घटनाएं को भी नजरअंदाज ना करें। महिला बीट आरक्षी को विशेष रूप से निर्देशित किया गया कि आप महिलाओं के नजदीक जाकर उनसे संबंधित छोटी और बड़ी समस्या का निस्तारण कर सकती हैं। एवं अपने बीच एरिया में आम जनता के साथ कुशल आचरण रखें ऐसा कोई कार्य न करें जो सोशल मीडिया एवं ट्विटर पर प्रदर्शित हो एवं पुलिस की छवि धूमिल हो ।इसके अतिरिक्त यातायात नियमो का पालन करने हेतु निर्देशित किया गया यातायात नियमो का स्वयं भी पालन करे व आम जनमानस से भी यातायात नियमो का पालन करने हेतु प्रेरित करे, इसके साथ ही साथ मोटर वाहन अधिनियम – 1988 यथा संशोधित मोटरयान अधिनियम - 2019 की धारा – 210 बी धारा के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया गया कि यदि कोई अधिकारी / कर्मचारी द्वारा इस अधिनियम का यदि उल्लघंन करता हैं तो सम्बन्धित अधिकारी / कर्मचारी द्वारा किसी प्रकरण में एक हजार रूपये आम नागरिको के लिये देये हैं वही प्रवर्तनकारी प्रधिकारी द्वारा वही अपराध करने पर जुर्माना की राशि दुगना यानि दो हजार रूपये हो जायेगा तथा सभी पुलिसकर्मियों को विशेष रूप से HSRP(हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट) अपनी अपनी गाड़ियों में भी लगवा ले वह गाड़ी निजी हो अथवा सरकारी हो इसके अतिरिक्त सभी जवानों को Mappls app के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया एवं सभी जवानों के मोबाइल में डाउनलोड करने हेतु निर्देशित किया गया ।यातायात नियमो का पालन करें तथा दूसरे को यातायात नियमो का पालन करने हेतु जागरूक करें ।