दरोगा की दबंगई, दलित की जमीन पर कर रहा अवैध कब्जा
हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
गोरखपुर। खोराबार थाना अंतर्गत एक मामला प्रकाश में आया है जिसमें फिर एक दलित पीड़ित ने प्रेस वार्ता करअवैध कब्जा का आरोप लगाया है साथ ही न्याय की गुहार लगाई है। आपको बता दें कि यह मामला खोराबार थाना अंतर्गत रामपुर उर्फ रामगढ़ का है। आरोपी राम अवध प्रसाद का कहना है कि वह अपनी पत्नी सुभावती के नाम से 10 डिसमिल जमीन रजिस्ट्री करवाए थे। जिसको रामपुर उर्फ रामगढ़ निवासी रामवृक्ष चमार ने रजिस्ट्री बैनामा किया था। मालूम हो कि रामावत का आरोप है कि उसी जमीन पर दरोगा पवन कुमार सिंह जो सिद्धार्थनगर में पुलिस विभाग में तैनात हैं उनके द्वारा दोबारा रजिस्ट्री बैनामा करा कर कब्जा किया जा रहा है। उन्होंने आगे बताया कि इस मामले में उच्च अधिकारियों को लिखित शिकायती पत्र दिया गया है लेकिन अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुआ आगे कहा कि यदि कोई कार्यवाही नहीं हुई तो मैं विवस होकर आत्महत्या कर लूंगा।