01 घण्टे के अन्दर पीड़िता का खोया हुआ रुपया/जेवर व अन्य जरुरी कागजात बरामद
हम भारती न्यूज से गोरखपुर मण्डल ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा अपराधों की रोकथाम के साथ साथ फरियादियो की समस्याओं के त्वरित निस्तारण एवं गुमशुदगी सम्बन्धी सूचनाओं पर संवेदनशील होकर मानवीय दृष्टिकोण एवं नि:स्वार्थ भाव से प्रेरित होकर त्वरित कार्यवाही करने हेतु सर्व सम्बन्धित को समय-समय पर निर्देशित किया गया है जिसके क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर जनपद गोरखपुर के लगातार पुलिस की छवि सुधारने एवं अच्छे कार्यो के प्रति पुलिस बल को प्रोत्साहित करने तथा मानवता से फलीभूत होकर कार्य करने की दिशा में प्रेरित करने के फलस्वरुप दिनांक 28.01.2023 को राजघाट पुलिस द्वारा पीडित के खोये हुए रुपये करीब 15000/ व एक सोने की अँगूठी बरामद कर पीड़िता को सुपुर्द किया गया ।
घटना का संक्षिप्त विवरण – आज दिनांक 28.01.2023 को पीड़िता अपने निजी कार्य से रेती चौक आयी थी जिसके दौरान पीड़िता का पर्स/हैण्डपर्स जिसमें 15,000/- नकद, एक सोने की अंगूठी, पहचान पत्र, बैंक पासबुक, आधार कार्ड व वोटर आई.डी.कार्ड गिर गया । जिस सूचना पर चौकी प्रभारी बसन्तपुर डॉ0आशीष तिवारी को गश्त द्वारा हमराही फोर्स की मदद से त्वरित कार्यवाही करते हुए एक आम नागरिक फरहान पुत्र इस्तेखार निवासी बक्शीपुर थाना कोतवाली के मदद से पीड़िता का खोया हुआ सामान वापस पीड़िता उपरोक्त को सकुशल लौटाया गया । पीड़िता द्वारा पुलिस को हृदय से धन्यवाद दिया गया है ।
बरामद सामान का विवरण-
1. एक सोने की अंगूठी ।
2. पन्द्रह हजार रुपया नगद ।
3. पहचान पत्र ।
4. बैंक पासबुक ।
5. आधार कार्ड ।
6. वोटर आई.डी. कार्ड ।