घटना- ईलाज के दौरान महिला की मृत्यु के संबंध में-
हम भारती न्यूज से गोरखपुर मण्डल ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
संक्षिप्त विवरण- दिनांक 17.02.2023 को वादिनी मुकदमा अपनी पुत्रवधू पूजा देवी पत्नी जितेन्द्र पता उपरोक्त जो गर्भवती थी को प्रसव के लिए के0वी0 मेमोरियल हास्पिटल उरूवा बाजार जनपद गोरखपुर लाया गया जहां अस्पतला के संचालक संजय तिवारी पुत्र स्व0 केशभान तिवारी निवासी मटहरिया पोस्ट खिरकिटा दीगर थाना गोला जनपद गोरखपुर मय स्टाफ व डा0 मनीष पाण्डेय अपने टीम के साथ मौजूद थे उपरोक्त लोगो ने प्रार्थिनी के पुत्रवधू का सर्जरी द्वारा डिलीवरी कराने की बात कही जिसके लिए 50,000 रूपया एडवांस मे ले लिए तथा डाक्टर मनीष पाण्डेय उपरोक्त अपने टीम के साथ समय करीब 21.30 बजे सर्जरी किया जिससे पुत्री का जन्म हुआ । सर्जरी बाद जच्चा बच्चा दोनो ठीक थे दिनांक 18.02.2023 को सूबह करीब 09.30 बजे पूजा उपरोक्त की तवियत अत्यधिक खराब हो गयी । अस्पताल के लोगो द्वारा प्राइवेट वाहन में बैठाकर जिला महिला चिकित्सालय गोरखपुर रेफर कर दिया रास्ते मे जाते समय पूजा उपरोक्त की मृत्यु हो गयी । जिसके सम्बन्ध मे वादिनी के तहरीर पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 33/23 धारा 304 भादवि बनाम 1. संजय तिवारी (संचालक के.बी. मेमोरियल अस्पताल उरुवा बाजार ) , 2. डा0 मनीष पाण्डेय (आपरेशन कर्ता ) व 3. इनके अन्य सहयोगी स्टाफ नाम पता अज्ञात पंजीकृत किया गया है ।
अब तक की जाँच से यह पाया गया है कि उक्त अस्पताल वर्तमान में CMO ऑफिस में पंजीकृत नही है व इसमें अनाधिकृत रूप से मरीजों का ईलाज किया जाता है ।
गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरण-
1. प्र0नि0 श्री सुनील कुमार थाना उरुवा बाजार जनपद गोरखपुर
1. उ0नि0 श्री रामप्रवेश थाना उरुवा बाजारजनपद गोरखपुर
2. का0 साहबलाल थाना उरुवा बाजारजनपद गोरखपुर
3. का0 आदितेश यादव यादव थाना उरुवा बाजार जनपद गोरखपुर