बौराई हाथी ने किया दो को मौत के हवाले,अन्य घायल
हम भारती न्यूज से गोरखपुर मण्डल ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
गोरखपुर चिलुआताल थाना मजनू पुलिस चौकी क्षेत्र के अंतर्गत मोहम्मदपुर माफी गांव में बौराई हाथी ने कौशल्या देवी पत्नी दिलीप मद्धेशिया उम्र 50 वर्ष और कांति देवी पत्नी शंकर उपाध्याय उम्र 55 वर्ष को रौंदा,दोनों की मौके पर ही मौत हो गई एक लड़का दिलीप नाम के ग्रामीण के यहां अपने ननिहाल आया था उसे भी हाथी ने रौंद दिया है। मोहम्मदपुर माफी गांव के प्रधान ने दी जानकारी।
यह क्षेत्र चिलुआताल में पड़ेगा।
हाथी इस समय गीडा थाना के गाहासाड में पहुच गयी है,जिलाधिकारी,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहित जिले का अन्य आलाधिकारी मौके पर मौजूद।
हाथी खेत मे खड़ी है।
मृतक के परिजनों के प्रति शोक सन्तप्ति व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों को पांच पांच लाख रुपए दिए।
सूत्रों के हवाले से ज्ञात हुआ है कि बौराई हाथी के मालिक ग्रामीण विधायक विपिन सिंह जी हैं।