हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
संभल (बहजोई)1 मार्च 2023*
आज कलेक्टर सभागार बहजोई में जिलाधिकारी मनीष बंसल एवं जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ अनामिका यादव की अध्यक्षता में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्तर पर गठित जन आरोग्य समिति की बैठक का आयोजन किया गया।
जिसमें जिलाधिकारी ने एमओआईसी एवं विकासखंड अकाउंट मैनेजर से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर अन्टाइड फंड के माध्यम से कराए जा रहे कार्यो एवं शेष धनराशि के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी प्राप्त की।
जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रत्येक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर चिकित्सक बैठना सुनिश्चित करें। तथा जिलाधिकारी ने समस्त एमओआईसी से फंड में अवशेष धनराशि से क्या कार्य कराया जाए उसके विषय में जानकारी प्राप्त की तथा जिलाधिकारी ने संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि जिन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर विद्युत कनेक्शन नहीं है वहां झटपट पोर्टल के माध्यम से विद्युत कनेक्शन कराना सुनिश्चित करें।
जिन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर इनवर्टर की व्यवस्था नहीं है वहां इनवर्टर की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए तथा पानी का टैंक एवं सबमर्सिबल एवं उचित प्रकाश की व्यवस्था के लिए ट्यूबलाइट तथा जहां पंखा नहीं है वहां पंखा भी क्रय कराया जाए। शेष बचे धनराशि से डस्टबिन, लगाई पुताई इत्यादि का कार्य कराना सुनिश्चित करें तथा 10 दिन के अंदर यह सभी कार्यों का संतृप्ति करण करा लिया जाए।
हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर को लेकर भी जिलाधिकारी ने आवश्यक दिशा निर्देश दिए सब सेंटर वाले पूर्व में बने हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर में हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर से संबंधित 6 लोगो अच्छे पेंट के माध्यम से बनवाए जाएं तथा उसकी ब्रांडिंग भी की जाए।
तथा हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर के प्रत्येक कमरे पर हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पर दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में प्रदर्शित किया जाए। हेल्थ एंड वैलनेस सेंटरों पर पानी की उचित व्यवस्था की जाए तथा प्रकाश की भी उचित व्यवस्था कराने के निर्देश दिए। तथा जिलाधिकारी ने संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि कोई भी पैसा लेफ्स नहीं होना चाहिए नहीं तो ब्लॉक अकाउंट मैनेजर की जिम्मेदारी तय की जाएगी।
वीएचएसएनडी सत्र को लेकर भी जिलाधिकारी ने आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए वजन मशीन, बीपी मशीन, एचबीमीटर आदि क्रय करने के भी निर्देश दिए। तथा जिलाधिकारी ने ऐसे स्कूली बच्चों जिनकी नजर कमजोर है तथा 60 वर्ष से अधिक आयु वाले बुजुर्गों को चिन्हित करते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ऑप्टोमेट्रिस्ट को बुलाकर उनकी आंखों का परीक्षण कराया जाए। एवं 10 मार्च तक यह लिस्ट तैयार कराना सुनिश्चित करें। तथा जिनकी नजर अधिक कमजोर है और न को विशेष प्राथमिकता दी जाए।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर तरन्नुम रजा, अपर चिकित्सा अधिकारी डॉ कुलदीप आदिम एवं पंकज विश्नोई, जिला पंचायत राज अधिकारी जाहिद हुसैन, जिला सूचना अधिकारी बृजेश कुमार एवं समस्त एमओआईसी एवं समस्त बी ए एम तथा जिला पंचायत सदस्य सहित संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
जारी जिला सूचना कार्यालय जनपद संभल।