हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
कलेक्ट्रेट सभागार बहजोई में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति (शासी निकाय) की समीक्षा बैठक का किया गया आयोजन*
जनपद में आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर लोगों को किया जाए प्रेरित ......जिलाधिकारी
जिला कार्यक्रम अधिकारी एनआरसी में कुपोषित बच्चों को भिजवाना करें सुनिश्चित ...मुख्य विकास अधिकारी
संभल (बहजोई) 26 अप्रैल 2023
आज कलेक्ट्रेट सभागार बहजोई में जिलाधिकारी मनीष बंसल की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति (शासी निकाय) की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
जिसमें सीएमएस ने जिला चिकित्सालय में 1 वर्ष में हुई प्रगति को लेकर पीपीटी के माध्यम से जिलाधिकारी को अवगत कराया। जिसमें ओपीडी, एसएनसीयू ,टेली मेडिसन ,जिला संयुक्त चिकित्सालय में कंप्यूटराइज पर्ची ,एमएनसीयू, डेंटल यूनिट की शुरुआत ,डेंगू वार्ड , क्लब फुट क्लीनिक, सर्वाइकल कैंसर यूनिट, हेल्थ एटीएम, सेनेटरी पैड डिस्कार्ड मशीन, सीटी स्कैन यूनिट आदि के विषय में अवगत कराया गया। जिस पर जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग की भूरी भूरी प्रशंसा की। और जिलाधिकारी ने कहा कि जिला चिकित्सालय द्वारा फंड का उपयोग करते हुए छोटी-छोटी कमियों को दूर कर अस्पताल को अच्छा बनाया है। यह जनपद के लिए बहुत ही सराहनीय कार्य है। उन्होंने कहा कि जो कार्य जिला अस्पताल में किया गया है ऐसा ही कार्य सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में भी होना चाहिए। फंड की कोई कमी स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत नहीं है इच्छाशक्ति के माध्यम से अस्पताल को अच्छा बनाया जा सकता है। जिससे जनमानस को भी स्वास्थ विभाग से संबंधित अच्छी सुविधा प्राप्त हो सकती हैं।
और जिलाधिकारी ने कहा कि 1 वर्ष की प्रगति को लेकर जो प्रस्तुतीकरण सभागार में दिया गया है उसमें सुधार करते हुए और अच्छी प्रस्तुति तैयार करें। जिससे उसको उच्च स्तर पर भी भेजा जा सके।
जिलाधिकारी ने मंत्रा ऐप की स्थिति के विषय में जानकारी प्राप्त की एवं जिस पर डीपीएम द्वारा ऐप से संबंधित जानकारियां प्राप्त कराई गई। एफ आर यू में सीजर को लेकर जिलाधिकारी ने बहजोई एवं गुन्नौर की स्थिति को लेकर जानकारी प्राप्त करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।
आयुष्मान कार्ड की प्रगति को लेकर भी जानकारी प्राप्त की जिसमें अंत्योदय कार्ड धारकों के आयुष्मान कार्ड की प्रगति को लेकर जानकारी प्राप्त करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए और उन्होंने कहा कि लोगों को आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए प्रेरित किया जाए जिलाधिकारी ने समस्त चिकित्सा अधीक्षकों को निर्देशित करते हुए कहा कि आशाओं के साथ एक बैठक करें तथा उनसे यह भी सुनिश्चित कराएं की आशा कोटेदार के साथ बैठकर अंतोदय योजना के अंतर्गत लाभार्थियों कि सूची में से अंत्योदय कार्ड धारकों को चिन्हित किया जाए। ताकि उनका आयुष्मान कार्ड बन सके। और जिलाधिकारी ने संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि यह प्रत्येक दशा में सुनिश्चित किया जाए कि प्रत्येक गांव में यह कार्य शुरू हो जाना चाहिए।
इसके उपरांत पूर्व डीएचएस की बैठक में दिए गए निर्देशों के क्रम में जानकारी प्राप्त की एवं संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
एनआरसी में खाली पड़े बैड़ों को लेकर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि कुपोषित बच्चों को एनआरसी में भिजवाना सुनिश्चित करें। तथा समस्त चिकित्सा अधीक्षकों को निर्देशित करते हुए कहा कि सीडीपीओ के साथ समन्वय स्थापित किया जाए।
और उन्होंने सैम मैम बच्चों के ई कवच पर रजिस्टर्ड करने को निर्देशित किया।
मुख्य विकास अधिकारी ने समस्त चिकित्सा अधीक्षकों को निर्देशित करते हुए कहा कि उन परिवारों को चिन्हित करें जिन परिवार का एक भी आयुष्मान कार्ड नहीं बना है उनको चिन्हित करते हुए उनका आयुष्मान कार्ड बनवाना सुनिश्चित करें।
ऑनलाइन ओपीडी को लेकर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि शीघ्र ही सभी स्थानों पर कंप्यूटराइज पर्ची शुरू होंगी अतः समस्त चिकित्सा अधीक्षक अपने कर्मचारियों को कंप्यूटर से संबंधित प्रशिक्षित करें जिससे कोई समस्या उत्पन्न ना हो।
परिवार नियोजन को लेकर भी मुख्य विकास अधिकारी ने आवश्यक दिशा निर्देश दिए एवं जननी सुरक्षा योजना के भुगतान को लेकर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा निर्देशित करते हुए कहा कि अगले माह तक शत प्रतिशत भुगतान कराना सुनिश्चित करें।
इसके उपरांत संचारी रोग फीडबैक, आरसीएच पोर्टल, वीएचएनडी सत्र, कोल्ड चैन, टीकाकरण आदि को लेकर भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी कमलेश सचान, एसीएमओ डॉक्टर कुलदीप आदिम एवं डॉक्टर पंकज कुमार विश्नोई, सीएमएस अनूप कुमार अग्रवाल, जिला सूचना अधिकारी बृजेश कुमार, जिला अर्थ एवं सांख्यिकी अधिकारी रत्नेश कुमार सहित समस्त एमओआईसी, एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
जारी जिला सूचना कार्यालय जनपद संभल।