Type Here to Get Search Results !

https://www.facebook.com/humbharti.newslive

28 मई माहवारी स्वच्छता दिवस के अवसर पर सुरक्षित माहवारी प्रबंधन को बढ़ावा देने की पहल के अंतर्गत जागरूकता रैली का आयोजन

 हम भारती न्यूज़

संवाददाता मोहम्मद अशरफ जिला ब्यूरो चीफ सारण बिहार 

28 मई माहवारी स्वच्छता दिवस के अवसर पर सुरक्षित माहवारी प्रबंधन को बढ़ावा देने की पहल के अंतर्गत जागरूकता रैली का आयोजन

सारण, छपरा 28 मई :
 आज दिनांक 28 मई 2023 को माहवारी स्वच्छता दिवस के अवसर पर जागरूकता रैली का आयोजन आईसीडीएस विभाग के द्वारा किया गया जागरूकता रैली को समाहरणालय सारण के परिसर से उप विकास आयुक्त सारण श्रीमती प्रियंका रानी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जागरूकता रैली में बड़ी संख्या में विद्यालय विद्यालयों की छात्राएं जीविका दीदियों सेविका सहायिका महिला पर्यवेक्षिका, सीडीपीओ एवं डीपीओ आईसीडीएस के साथ अन्य लोग शामिल थे। जागरूकता रैली समाहरणालय परिसर से राजेंद्र स्टेडियम तक निकाली गई। राजेंद्र स्टेडियम में रैली के समापन स्थल पर स्वयं जिला पदाधिकारी सारण श्री अमन समीर, नगर आयुक्त छपरा के साथ बड़ी संख्या में जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे। समापन स्थल पर जिला पदाधिकारी महोदय ने जानकारी देते हुए बताया कि हर वर्ष 28 मई, 2023 को माहवारी स्वच्छता दिवस मनाया जाता है। प्रति माह 05 दिन मासिक धर्म होता है, एवं इसकी औसत अंतराल 28 दिनों को होता है। इसलिए प्रत्येक माह के 28-05 को माहवारी स्वच्छता दिवस मनाने के लिए चिन्हित किया गया है महिला एवं बाल विकास निगम के द्वारा पूरे राज्य में माहवारी स्वच्छता दिवस मनाया जाता है। महिला एवं बाल विकास निगम के द्वारा पूरे राज्य में माहवारी स्वच्छता प्रबंधन कार्यक्रम का क्रियान्वयन किया जा रहा है, जिसका मुख्य उद्देश्य राज्य में 15 से 24 वर्ष की आयु की किशोरियों / महिलाओं के बीच साफ सुरक्षित तरीके से माहवारी के प्रबंधन को बढ़ावा देना है। महिलाओं एवं किशोरियों के स्वास्थ्य एवं आर्थिक कार्यो में सहभागिता के दृष्टिकोण से यह एक संवेदनशील एवं महत्वपूर्ण विषय है। 5वीं राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण 2021 के अनुसार राज्य में 58 प्रतिशत् महिलाएँ ही साफ एवं सुरक्षित तरीकों से माहवारी का प्रबंधन करती है। चौथी राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण के आकड़ो की तुलना में इस संख्या में 28 प्रतिशत वृद्धि हुई है, परन्तु इसमें और कार्रवाई की आवश्यकता है। माहवारी स्वच्छता प्रबंधन कार्यक्रम के तहत् बिहार राज्य के विभिन्न विभागों के समन्वय से राज्य व्यापी अभियान चलाकर इसे वित्तीय वर्ष 2024-25 तक 80 प्रतिशत तक करने का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें आप सब की एक महत्वपूर्ण भूमिका है।
     विदित हो कि प्रथम चरण में बिहार के सभी जिलों के शहरी क्षेत्रों में स्थित कन्या मध्य एवं उच्च विद्यालयों में सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन एवं भस्मक यंत्र की स्थापना के लिए सभी जिलाधिकारियों को राशि आवंटित किया गया है।जिसमें सारण जिला को 05 विद्यालयों में सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन एवं भस्मक यंत्र को अधिष्ठापित करने हेतु राशि उपलब्ध कराया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies