वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक यातायात के पर्यवेक्षण में टीआई मनोज कुमार, टीआई धर्मेंद्र कुमार सिंह. अजीत कुमार पांडे एवं अन्य यातायात पुलिसकर्मी के सहयोग से शहर क्षेत्र के विभिन्न चौराहों पर टीपी नगर ,धर्मशाला चौराहा, काली मंदिर तिराहा
हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर मण्डल ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
आज दिनांक 10.05.2023 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक यातायात के पर्यवेक्षण में टीआई मनोज कुमार, टीआई धर्मेंद्र कुमार सिंह. अजीत कुमार पांडे एवं अन्य यातायात पुलिसकर्मी के सहयोग से शहर क्षेत्र के विभिन्न चौराहों पर टीपी नगर ,धर्मशाला चौराहा, काली मंदिर तिराहा एवं शास्त्री चौराहा पर लाउड हेलर के माध्यम से ऑटो एवं ई रिक्शा चालकों को जागरूक किया गया कि चालक के दाएं- बाएं कोई सवारी ना बैठाये ,ऑटो एवं ई रिक्शा में फुहड़ एव भद्दे गाने बजाते हैं इनको बताया गया कि अपने वाहन से म्यूजिक सिस्टम हटा दे अन्यथा वैधानिक कार्रवाई की जाएगी । इसी क्रम में यह भी बताया गया कि ई रिक्शा चालक अंधेरा होने पर हेड लाइट और बैक लाइट नहीं जलाते हैं सभी को बताया गया कि अंधेरा होने पर हेड लाइट और बैक लाइट अवश्य जलाएं। वाहन के पीछे ऐसा कोई रॉड या बंपर ना लगाएं जिससे कि वाहन का नंबर प्लेट ढाका हो। वाहन को नशे की हालत में ना चलाएं। साथ ही साथ टीपी नगर चौराहा पर चालक की सीट के दाएं बाएं बैठे सवारी को उतारा गया एवं हिदायत दिया गया कि अपने सीट पर अगल-बगल सवारी ना बैठाइए।