हम भारती न्यूज़ से जिला गोरखपुर थाना गोरखनाथ रिपोर्टर विवेक कुमार श्रीवास्तव
गोरखपुर नगर निगम के लिए पहले चरण का मतदान जारी है. मेयर पद के लिए चुनाव मैदान में 13 उम्मीदवारों का भाग्य आज ईवीएम में कैद हो जाएगा. गोरखपुर में आज मेयर पद के 13 प्रत्याशियों का भाग्य का फैसला मतदाना करेंगे.
आज सुबह सबसे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
नगर निकाय चुनाव-2023 के लिए गोरखपुर में अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
मतदान हमारा अधिकार होने के साथ ही प्रमुख कर्तव्य भी है।
अपने नगर निकाय को और अधिक सशक्त करने के लिए आप भी मतदान अवश्य करें।
साथ ही डीएम, sdm, पीठसीन अधिकारी और पुलिस प्रसाशन,के देख रेख मे अभी मतदान खत्म हुआ ।पुरुषो से ज्यादा इस बार महिलाओं मे अपने मत का प्रयोग करने का उत्शाह दिखाई दे रहा है।
कुछ बूथ की बात करें तो एमपी पॉलिटेक्निक, विकास नगर, माधव नगर, महा नगर गर्ल्स इंटर कॉलेज, गोकुल कड़गी। हर जगह पब्लिक अपने मत का हर्ष और उत्साह के साथ प्रयोग कर रहे है।