थाना चिलुआताल पुलिस द्वारा दहेज हत्या मे 02 नफर वाछिंत अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर मण्डल ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
गोरखपुर दिनांक 30.05.2023 को वादी मुकदमा श्री कैलाश यादव पुत्र स्व0 राजमन यादव निवासी जंगल अखलाश कुँवर पो0ककराखोर थाना बेलीपार जनपद गोरखपुर की लिखित बावत वादी की पुत्री मुन्नी यादव को उसके पति व ससुराल वालो द्वारा दहेज की मांग को लेकर गला दबाकर कर हत्या कर देने के सम्बन्ध मे थाना हाजा पर मु0अ0सं0 254/2023 धारा 498ए ,304बी भादवि व 3/4 डीपी एक्ट - पंजीकृत हुआ, जिसमें अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर डा0 गौरव ग्रोवर द्वारा चलाये जा रहे अभियान/निर्देश के क्रम में, पुलिस अधीक्षक उत्तरी गोरखपुर श्री मनोज कुमार अवस्थी व क्षेत्राधिकारी कैम्पिरगंज श्री रत्नेश्वर सिंह के कुशल पर्यवेक्षण में व प्रभारी निरीक्षक थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर जयन्त कुमार सिह के कुशल निर्देशन में उ0नि0 दिनेश बहादुर सिंह मय हमराह का0 राम अशोक यादव व म0का0 पूजा यादव ,म0का0 प्रियंका राय द्वारा मुखिबर की सूचना पर अभियक्त 1.घनश्याम यादव पुत्र स्व0 श्री राम मिलन (मृतका का पति ) 2. विमला देवी पत्नी स्व0 श्री राम मिलन (मृतका की सास) निवासीगण ग्राम मोहम्मदपुर माफी थाना चिलुआताल जिला गोरखपुर आज दिनांक 31.05.2023 समय करीब 12.30 बजे हिरासत पुलिस में लिया गया । गिरफ्तारी की सूचना अभियुक्त के परिजनों को दिया गया, तथा अभियुक्तगण उपरोक्त को माननीय न्यायालय भेजा रहा है ।
घटना का संक्षिप्त विवरण
बावत वादी की पुत्री मुन्नी यादव उम्र करीब 24 वर्ष को उसके पति व ससुराल वालो द्वारा दहेज की मांग को लेकर गला दबाकर कर हत्या कर देने के सम्बन्ध
गिरफ्तारी करने वाली टीम:-
1. प्र0नि0 जयन्त कुमार सिंह थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर
2. उ0नि0 दिनेश बहादुर सिंह थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर ।
3. का0राम अशोक यादव थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर ।
4. म0का0 पूजा यादव थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर ।
5. म0का0 प्रियंका राय थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर ।