हम भारती न्यूज़
संवाददाता मोहम्मद अशरफ जिला ब्यूरो चीफ सारण बिहार
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर शरीफ सिम्नानी स्किन क्लीनिक पर किया गया झंडा तोलन
सारण जिले के गरखा प्रखंड के मैकी स्थिति शरीफ सिमनानी स्किन क्लिनिक स्वतंत्रता दिवस के मौके पर झंडा तोलन किया गया। जिसमें क्लीनिक के सभी सदस्य एवं राष्ट्रीय मानव अधिकार और एंटी करप्शन मिशन के स्टेट वाइस प्रेसिडेंट बिहार के डॉक्टर नौशाद आलम, डिस्ट्रिक्ट वाइस प्रेसिडेंट सारण के मोहम्मद शमशाद, जिला सचिव रसीद रजा, जिला सलाहकार इरशाद अहमद, आजाद हुसैन, महफूज आलम, रिजवान अहमद, कर्ण कुमार सिंह उपस्थित रहे। झंडा तोलन शरीफ सिम्नानी स्किन क्लीनिक के चेयरमैन डॉक्टर मोहम्मद शरीफ ने किया।जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में बाजीतपुर पंचायत के पूर्व मुखिया राजू सिंह एवं अधिकारीगण उपस्थित रहे।