पटेल स्मारक इंटर कालेज में बालीबाल खेल का हुआ आयोजन
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक महेन्द्र पाल सिंह रहे मौजूद
हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर मण्डल ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
गोरखपुर भटहट शनिवार को माध्यमिक विद्यालययी जनपद स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता 14 व 19 वर्षीय बालक वर्ग की पटेल स्मारक इण्टर कालेज भटहट ,गोरखपुर के आयोजकत्व में संपन्न हुई। इसके मुख्य अतिथि पिपराइच विधायक महेंद्र पाल सिंह व विशिष्ठ अथिति ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि राघवेंद्र प्रताप सिंह ने पटेल जी की मूर्ति पर पुष्प अर्पित किया। इसके बाद वही मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्वलित कर खेल का शुभारंभ किया। उद्घाटन मैच 19 वर्षीय बालक वर्ग में महानगर तथा गोला के बीच हुआ जिसमें महानगर ने गोला को हराकर अगले राउंड में प्रवेश किया। दूसरा मैच कैंपियरगंज सहजनवा के बीच हुआ जिसमें कैंपियरगंज विजेता रही। तीसरा मैच सदर पूर्वी और बांसगांव के बीच खेला गया। जिसमें बांसगांव विजेता रहा। चौथे बार में चौरी चौरा और खजनी के बीच मैच खेला गया। जिसमें चौरी चौरा की टीम विजेता हुई। पहला सेमीफाइनल महानगर और बांसगांव के बीच खेला गया जिसमें महानगर विजेता हुआ। और फाइनल में प्रवेश किया। दूसरा सेमीफाइनल मैच चौरी चौरा और कैंपियरगंज के बीच खेला गया 14 वर्षीय बालक वर्ग में सदर पूर्वी और चौरी चौरा के बीच मैच खेला गया। जिसमें चौरी चौरा विजेता रही दूसरा मैच बांसगांव और कैंपियरगंज के बीच खेला गया जिसमें कैंपियरगंज की टीम विजेता रही। मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन के दौरान वर्ष 2017-18 में प्रधानमंत्री मोदी द्वारा ज़मीनी स्तर के एथलीटों को एक मंच प्रदान करने तथा संपूर्ण भारत में खेल के बुनियादी ढाँचे का निर्माण करने के खेलों इण्डिया के परिकल्पना पर प्रकाश डालते हुए,सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ावा देने पर जोर दिया। ,विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉक्टर अजय कुमार पांडेय ने अपने स्वागत भाषण के दौरान मुख्य अतिथि सहित अन्य अतिथियों का स्वागत किया तथा खेलों के द्वारा छात्रों के सर्वांगीण विकास, स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क का विकास होता है समय-समय पर खेलों का आयोजन छात्रों में खेलों के प्रति रुचि को बढ़ावा देती है ।19 वर्षीय बालक वर्ग में सभी आठ तहसीलों की टीमों ने प्रतिभा किया। वही 14 वर्षीय बालक वर्ग में पांच तहसीलों की टीमों ने प्रतिभा किया इस अवसर पर माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष श्याम नारायण सिंह, शारीरिक शिक्षा अध्यापक महापरिषद के अध्यक्ष प्रेम नारायण सिंह ,महामंत्री विवेकानंद मिश्रा, कोषाध्यक्ष अभय प्रताप सिंह, रामानंद तिवारी, केपी सिंह, शैलेंद्र चौधरी, राजेश चौधरी, डॉ अरुणेंद्र राय, कौशलेश सिंह, आयोजन सचिव ब्रजेश यादव, निर्णायक के रूप में संकठा सिंह, और शैलेंद्र चौधरी सहित आदि शिक्षक व अतिथि उपस्थित रहे।