गुमशुदा बालक को किया गया सकुशल बरामद
हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर मण्डल ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
गोरखपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर द्वारा गुमशुदा बालक/बालिकाओं के त्वरित बरामदगी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक दक्षिणी गोरखपुर के मार्गदर्शन में क्षेत्राधिकारी खजनी के पर्यवेक्षण थानाध्यक्ष मनीष कुमार यादव के नेतृत्व में दिनांक 11.09.2023 को दोपहर 02.00 बजे से घर से नाराज होकर बालक आर्यन पुत्र स्व0 रामकृपाल सिंह निवासी महुई बुजुर्ग थाना सिकरीगंज जनपद गोरखपुर उम्र 16 वर्ष के लापता होने के सम्बन्ध में आज दिनांक 15.09.2023 को थाना स्थानीय पर प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ, उक्त प्रार्थना पत्र पर उच्चाधिकारीगणों को अवगत कराकर जनसूनवाई अधिकारी उ0नि0 अशोक दीक्षित व उ0नि0 विन्ध्यांचल शुक्ला द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए गुमशुदा बालक आर्यन उपरोक्त को सकुशल बरामद कर परिजनों को सुपुर्द किया गया ।
बरामदगी में शामिल पुलिस टीम का विवरण-
1. उ0नि0 विन्ध्यांचल शुक्ला थाना सिकरीगंज जनपद गोरखपुर
2. उ0नि0 अशोक दीक्षित थाना सिकरीगंज जनपद गोरखपुर