जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए एडीजी आईजी कमिश्नर नगर आयुक्त की स्थलीय निरीक्षण
हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर मण्डल ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
गोरखपुर जाम से निजात दिलाने के लिए एडीजी जोन अखिल कुमार लगातार प्रयत्नशील रहते हुए दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय कुलसचिव आवास के पास अस्थाई तौर पर बनाए गए प्राइवेट बस स्टैंड व बगल में खाली जमीन को अवैध तरीके से कब्जा किए हुए स्थान का स्थलीय निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए जिससे जाम के झाम से बचा जा सके इस दौरान आईजी रेंज जे रविंदर गौड़ मंडलायुक्त अनिल ढींगरा नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल एडीएम सिटी अंजनी कुमार सिंह सहायक नगर आयुक्त निरंकार सिंह सहित संबंधित अधिकारी गण मौजूद रहे।