ईद-मिलादुन्नबी ( बारावफात)के अवसर पर शांतिपूर्ण निकाला जुलूस
नूर यार नूर चढ़ा रोशनी हुई हर जगह ऐड यह मिलाद अन नबी पर सराहना अंदाज में दिए मुबारकबाद
हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर मण्डल ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
गोरखपुर ईद-मिलादुन्नबी ( बारावफात)के अवसर पर खजनी कस्बा व उनवल चौकी के कस्बा में शिद्दत के साथ निकाला गया जुलूस, एहतियातन तौर पर इंस्पेक्टर खजनी राजेश कुमार व चौकी इंचार्ज उनवल अरुण कुमार सिंह सहित अन्य फोर्स रही मौजूद। खजनी थाना क्षेत्र में शांतिपूर्ण निकाला जुलूस।