Type Here to Get Search Results !

https://www.facebook.com/humbharti.newslive

आपसी सद्भाव के साथ जुलूस-ए-मोहम्मदी में देश प्रेम का देखने को मिला अद्भुत जज्बा सरकार की आमद मरहबा, आका की आमद मरहबा, दिलदार की आमद मरहबा से गूंज उठी वतन

 हम भारती न्यूज़

संवाददाता मोहम्मद अशरफ जिला ब्यूरो चीफ सरण बिहार


आपसी सद्भाव के साथ जुलूस-ए-मोहम्मदी में देश प्रेम का देखने को मिला अद्भुत जज्बा 





सरकार की आमद मरहबा, आका की आमद मरहबा, दिलदार की आमद मरहबा से गूंज उठी वतन 


सारण जिले के छपरा शहर के साथ-साथ प्रखंड के विभिन्न गांवों तक पैगम्बरे इस्लाम हजरत मुहम्मद मुस्तफा सल्लल्लाहु अलैहे वसल्लम के यौम-ए-पैदाइश के मौके पर जुमेरात यानी गुरुवार को जिला भर में धूमधाम से जुलूस-ए-मोहम्मदी निकाला गया. इस दौरान मुस्लिम समुदाय में एक अलग ही रौनक दिखाई दे रही थी. मानो जुलूस में शामिल होने के लिए पूरा जनसैलाब उमड़ पड़ा हो. सिर पर हरा, गुलाबी साफा बांध रंग बिरंगे साफ-शफाफ कपड़ों में सजे लोग एक हाथ में मजहबी परचम तो दूसरे हाथ में तिरंगा थाम इसे लहराते हुए माहौल को नूरानी बना रहे थे. जुलूस में शामिल ऊंट, घोड़े और तरह-तरह की झांकियां आकर्षण का केंद्र रहीं तो हर तरफ नबी की आमद मरहबा, सरकार की आमद मरहबा, हुजूर की आमद मरहबा, आका की आमद मरहबा की सदाएं बुलंद होती रहीं. ओलेमा जहां दरूद-व-सलाम पेश कर रहे थे वहीं शायर व नातख्वां तरन्नुम में मनकबत, हम्द और नात पेश कर माहौल को सरशार कर रहे थे. जुलूस में युवा और बुजुर्गों के अलावा बच्चों का उत्साह भी देखते ही बन रहा था. बग्घी, दुपहिया और चार पहिया वाहनों पर सवार होकर लोग जुलूस में शामिल हुए. रास्ते भर जुलूस में शामिल लोगों के लिए मुस्लिम व हिन्दू भाइयों की ओर से चाय व खाने पीने की चीजों का वितरण भी होता रहा. नबी के दिवानों पर कई जगह लोगों ने फूल भी बरसाए. वहीं शहर के मध्य में अवस्थित दारूल उलूम नईमिया, जामा मस्जिद में रात भर जलसा चला. जिसमें देश भर के मशहूर ओलेमा ने नबी के सीरत और तालीम पर रोशनी डाली. शायरों ने भी समां बांधा. सुबह की नमाज के बाद जुलूस निकला जो साहेबगंज, हथुआ मार्केट, थाना चौक, मजहरुल हक पथ, डाकबंगला रोड, मालखाना चौक, सदर अस्पताल, दरोगा राय चौक होते हुए जुमनी मस्जिद तक गया जहां नबी की सीरत को ब्यान किया गया और सलात-ओ-सलाम पर जलूस समाप्त हुआ. दारूल उलूम रजविया के तत्वावधान में मौलाना रज्जबुल कादरी की कयादत में निकला जुलूस बड़ा तेलपा, चांदनी चौक, बिचला तेलपा, कोरार, न्यू कालोनी, छोटा तेलपा, कटहरी बाग, करीमचक, सरकारी बाजार, खनुआ होते हुए कुंवारे पीर बाबा के मजारपर पहुंचा. जहां सलात-ओ-सलाम पर जुलुस मुकम्मल हुआ. इस के साथ ही ब्रह्मपुर से हाजी आफताब आलम की कयादत में जुलूस ने पूर्वी छोर से पश्चिम तक पूरे शहर का दौरा किया. इसके अलावा मिर्चईया टोला, गडही तीर, दहियावां आदि शहरी इलाकों समेत ग्रामीण क्षेत्र के बनियापुर, कोपा, मशरक, मानपुर, खैरा, दिघवारा, एकमा, दाऊदपुर, लहलादपुर, तरैया, नगरा, मकेर, अमनौर, गरखा,सोनपुर, दरियापुर, मिर्जापुर, तुजारपुर आदि जगहों पर भी मजहबी जोश, आपसी सद्भाव व देश प्रेम के अद्भुत जज्बा के साथ जुलूस-ए-मुहम्मदी का आयोजन किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies