थाना तिवारीपुर जनपद गोरखपुर द्वारा किया गया सराहनीय कार्य, मुर्झाया चेहरा उस समय चमक गया जब गिरा हुआ पर्स मिला
हम भारती न्यूज़ से ही गोरखपुर मण्डल ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
गोरखपुर आज दिनांक 28.09.23 को थाना तिवारीपुर जनपद गोरखपुर में दिन में हॉक – 11 पर हे0का0 अशोक कुमार साहनी तथा का0 रोहित कुमार की ड्यूटी लगी थी । गस्त के दौरान उपरोक्त कर्मियों को घासीकटरा चौराहा के पास से एक पर्स मिला, जिसमें श्री फेरासत पुत्र अनवर निवासी मियाबाजार थाना कोतवाली जनपद गोरखपुर नामक व्यक्ति का आधार कार्ड, तथा अन्य दस्तावेजों के साथ साथ कुल 1800/ रू0 नगद पाया गया । पर्स के स्वामी को थाना तिवारीपुर गोरखपुर पर बुलाकर उनके पर्स के साथ समस्त कागजात व 1800/ रू0 को उपरोक्त पुलिसकर्मियों द्वारा वापस किया गया । श्री फरासत उपरोक्त द्वारा अपना पैसा व अन्य सामान पुनः मिलने पर पुलिस की भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी ।
पुलिसकर्मियों का नाम-
1. हे0का0 अशोक कुमार साहनी थाना तिवारीपुर, गोरखपुर
2. का0 रोहित कुमार थाना तिवारीपुर गोरखपुर