02 नफर शातिर चोर, 01 अदद मोटर साइकिल (स्पलेण्डर प्लस) के साथ गिरफ्तार
हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर मण्डल ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
गोरखपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा "अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी" के संबंध में चलाये जा रहे अभियान व चोरी की घटनाओं के खुलासे हेतु दिये गये निर्देश के क्रम में व पुलिस अधीक्षक नगर जनपद गोरखपुर व क्षेत्राधिकारी गोरखनाथ गोरखपुर व प्रभारी निरीक्षक शशि भूषण राय थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर के कुशल निर्देशन में उ0नि0 अंजनी कुमार यादव मय टीम द्वारा मु0अ0सं0 751/23 धारा 411,414 भादवि थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर का सफल अनावरण करते हुए अभियुक्तगण 1.विकास कुमार पुत्र मुनीब निवासी इब्राहिमपुर फूलवरिया थाना चौरीचौरा जनपद गोरखपुर वर्तमान पता किराये का मकान लालगंज गायत्रीनगर थाना एम्स जनपद गोरखपुर उम्र करीब 20 वर्ष व 2.विनय कुमार पुत्र गनेश प्रसाद निवासी अनन्तपुर थाना अहिरौली बाजार जनपद कुशीनगर हाल पता लालगंज गायत्रीनगर थाना एम्स जनपद गोरखपुर उम्र 18 वर्ष को दिनांक 05.10.2023 समय 11.45 बजे अकोलवा चौराहे के पास से बरामदशुदा चोरी की एक अदद मोटर साइकिल हीरो होण्डा (स्पलेण्डर प्लस) के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा रिमाण्ड प्राप्त करने हेतु मा0 न्यायालय भेजा जा रहा है ।
बताते चलें कि वादी श्री उ0नि0 अंजनी कुमार यादव मय हमराह का0 प्रदीप कुमार यादव व दिलीप गुप्ता को साथ लेकर देखभाल क्षेत्र, तलाश वांछित, रोकथाम जुर्म जरायम शांति व्यवस्था ड्यूटी हेतु क्षेत्र मे मामूर थे कि जरिये मुखबिर खास सूचना पर कि अकोलवा चौराहा पर 02 व्यक्ति चोरी की एक मोटर साइकिल (स्पलेण्डर प्लस) बेचने के फिराक में पादरी बाजार की तरफ ले जा रहे है इस सूचना पर मै उ0नि0 मय टीम द्वारा पहुचकर अभियुक्तगण 1.विकास कुमार पुत्र मुनीब निवासी इब्राहिमपुर फूलवरिया थाना चौरीचौरा जनपद गोरखपुर वर्तमान पता किराये का मकान लालगंज गायत्रीनगर थाना एम्स जनपद गोरखपुर उम्र करीब 20 वर्ष व 2.विनय कुमार पुत्र गनेश प्रसाद निवासी अनन्तपुर थाना अहिरौली बाजार जनपद कुशीनगर हाल पता लालगंज गायत्रीनगर थाना एम्स जनपद गोरखपुर उम्र 18 वर्ष को अकोलवा चौराहा से गिरफ्तार किया । गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 751/2023 धारा 411,414 भादवि पंजीकृत किया गया । विधिक कार्यवाही पूर्ण करते हुए अभियुक्तगण 1. विकास कुमार 2.विनय कुमार को न्यायिक अभिरक्षा रिमाण्ड हेतु मा0न्यायालय भेजा जा रहा है ।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का नाम:-
1.प्र0नि0 शशि भूषण राय थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर ।
2.उ0नि0 अंजनी कुमार यादव चौकी प्रभारी मोहनापुर थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर ।
3. का0 प्रदीप कुमार यादव थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर ।
4. का0 दिलीप गुप्ता थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर ।