हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर मण्डल व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
गोरखपुर आज दिनांक 10.10.2023 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा थाना चौरी चौरा, बेलीपार व राजघाट पर पंजीकृत अभियोग में फरार चल रहे निम्नवत अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु पुरस्कार घोषित किया गया है ।
थाना चौरी चौरा
1. थाना चौरी चौरा पर पंजीकृत मु0अ0सं0 74/2022 धारा 3/5(क)/8 गोवध निवारण अधि0 व 11 पशु क्रूरता अधि0 में फरार चल रहे अपराधी एमामुल पुत्र मजीर निवासी ग्राम परसौना खुर्द थाना रामकोला जनपद कुशीनगर की गिरफ्तारी हेतु 10 हजार रूपये का पुरस्कार घोषित किया गया है ।
थाना बेलीपार
2. थाना बेलीपार पर पंजीकृत मु0अ0सं0 19/2022 धारा 419/420/467/468/471/406/323/504/506 भा0द0वि0 में फरार चल रहे अपराधी वैष्णव कौशिक पुत्र ध्रुवचन्द कौशिक निवासी सिसई खुर्द थाना पथरा बाजार जनपद सिद्धार्थनगर की गिरफ्तारी हेतु 10 हजार रूपये का पुरस्कार घोषित किया गया है ।
थाना राजघाट
3. थाना राजघाट पर पंजीकृत मु0अ0सं0 379/2022 धारा 406/504/506 भा0द0वि0 व 3(1)द,ध व 3(2)V एस0सी0/एस0टी0 एक्ट में फरार चल रहे अपराधी विशाल यादव पुत्र राममिलन यादव निवासी तुर्कमानपुर थाना राजघाट जनपद गोरखपुर की गिरफ्तारी हेतु 05 हजार रूपये का पुरस्कार घोषित किया गया है ।