हम भारती न्यूज़
संवाददाता मोहम्मद अशरफ जिला ब्यूरो चीफ सारण बिहार
पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर 24.870 लीटर विदेशी शराब के साथ 03 मोटरसाईकिल किया जप्त, 05 अभियुक्त गिरफ्तार
सारण पुलिस कप्तान डॉ गौरव मंगल ने आज बताया की पुलिस द्वारा ज़िले में अवैध शराब के सेवन,निर्माण, बिक्री, भण्डारण एवं परिवहन के विरुद्ध कार्रवाई हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है । इसी क्रम में खैरा थाना अंतर्गत कुल-24.870 लीटर विदेशी शराब, 03 मोटरसाईकिल के साथ 05 अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिसमें गरखा थाना क्षेत्र के मीठेपुर गांव निवासी योगेंद्र राय के पुत्र अरविंद कुमार यादव, योगेंद्र महतो के पुत्र गुड्डू कुमार,चंद्रिका राय के पुत्र योगेंद्र राय और सत्येंद्र राय के साथ सहयोगी अजय कुमार यादव को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजने की प्रक्रिया में जुटी है।