हम भारती न्यूज़
संवाददाता मोहम्मद अशरफ जिला ब्यूरो चीफ सारण बिहार
महिला आयोग आपके द्वार कार्यक्रम के तहत श्रीमती अश्वमेघ देवी माननीय अध्यक्ष बिहार राज्य महिला आयोग पटना के द्वारा कुल 36 वादों की सुनवाई की गई
सारण, छपरा13 अक्टूबर,2023
आज दिनांक13 अक्टूबर को परिसदन छपरा में बिहार राज्य महिला आयोग पटना के द्वारा महिला आयोग आपके द्वारा कार्यक्रम के तहत कैंप आयोजित कर कुल 36 वादों की सुनवाई की गई। कचल तीन वादों पर जिला पदाधिकारी सारण एवं पुलिस अधीक्षक सारण से प्रतिवेदन की मांग की गई।कुल 27 वादों को अंतिम रूप से निष्पादित किया गया। वादों की सुनवाई श्रीमती अश्वमेघ देवी, माननीय अध्यक्ष एवं माननीय सदस्य श्रीमती सुजाता सुम्ब्रई, श्रीमती सुनीता कुशवाहा तथा श्रीमती अंजू कुमारी उप सचिव बिहार राज्य महिला आयोग पटना की उपस्थिति में की गई।