भारत सरकार को बोनस का न्यूनतम वेतन रुपया 7000/- से हटाकर रूपया 18000/- किया जाय
हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर मण्डल ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
गोरखपुर आज दिनांक 10 अक्टूबर 2023 को पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री श्री विनोद राय के निर्देश पर यांत्रिक कारखाना के कार्यालय पर संयुक्त मंत्री श्री दीपक चौधरी के नेतृत्व में पदाधिकारीयो का एक बैठक किया गया जिसमें संयुक्त मंत्री श्री कुलदीप मणि त्रिपाठी ने बताया कि भारत सरकार को बोनस का न्यूनतम वेतन रुपया 7000 से हटा कर रुपया 18000 किया जाए संयुक्त मंत्री दीपक चौधरी ने कहा कि यांत्रिक कारखाना में रुके हुए प्रमोशन और जो वेतन के फिक्सेशन नहीं हुए है उसे तुरंत कराया जाए
बैठक में संयुक्त मंत्री ईश्वर चंद्र विद्यासागर ने बताया कि रेलवे बोर्ड की आदेश के अनुसार समस्त कर्मचारियों का इंक्रीमेंट डेट परिवर्तन करने के लिए आदेश आया है की जो लोग स्वेच्छा से अपना इंक्रीमेंट जनवरी के स्थान पर जुलाई या जुलाई के स्थान पर जनवरी करना चाहते हैं वह आवेदन देकर करवा सकते हैं बहुत से कर्मचारियों ने जिनका सेवानिवृत्ति जून माह को है उन्होंने अपना आवेदन दे दिया है लेकिन उस पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है
मंडल उपाध्यक्ष श्री जयप्रकाश सिंह ने कहा कि मृतक आश्रित के परिवार का भुगतान व आश्रित को नौकरी के मामलों का निपटारा तुरंत किया जाए
इस अवसर पर दीपक चौधरी कुलदीप मणि त्रिपाठी ईश्वर चंद्र विद्यासागर विजय पाठक जयप्रकाश सिंह सूरज गुप्ता सतीश श्रीवास्तव बृजपाल सिंह अंशुमाल पाठक दीपक पांडे निशांत यादव संजय सिंह अजय गुप्ता इत्यादि लोग उपस्थित थे
दीपक चौधरी
संयुक्त मंत्री पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ यांत्रिक कारखाना मंडल गोरखपुर