पुलिस महानिरीक्षक गोरखपुर परिक्षेत्र गोरखपुर द्वारा चलाया गया अभियान
शहर या ग्रामीण अंचल में सड़कों पर किसी तरह का अतिक्रमण नहीं रहेगा
हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर मण्डल व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
पुलिस महानिरीक्षक गोरखपुर परिक्षेत्र गोरखपुर द्वारा चलाए जा रहे अभियान के क्रम में जनपद में शहर, कस्बा, देहात के बाजार, सब्जी मण्डी फलमण्डी, बस स्टैण्ड, टैक्सी स्टैण्ड, आटो स्टैण्ड और रोड पर ठेले-खुमचे आदि को हटाये जाने के सम्बन्ध में आज दिनांक 05.10.2023 को सायं 05:00 बजे से 07:00 बजे तक विशेष अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान समस्त थाना प्रभारी, चौकी प्रभारी, हल्का प्रभारी एवं यातायात प्रभारी समुचित पुलिस बल के साथ पैदल गश्त (फुट पेट्रोलिंग) करते हुए सड़क पर लगे ठेले, खुमचे, अन्य दुकानों को सड़क से दो गज पीछे व्यवस्थापित कराया गया; जहाँ बस स्टैण्ड, टैक्सी स्टैण्ड, आटो स्टैण्ड आदि को सड़क से दो गज पीछे व्यवस्थापित कराया गया; फुटपाथ व आवागमन (सडक/पैदल) के मार्ग के अतिक्रमण आदि को हटवाया गया ।