ब्लाक मिशन मैनेजर द्वारा की जा रही अवैध वसूली का लगा आरोप।
संजीव कुमार जिला संवाद दाता सीतापुर।
मछरेहटा-सीतापुर भारत सरकार द्वारा महिलाओं के उत्थान लिए जहाँ आरक्षण समेत उनकी आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए ग्रामीण स्तर पर राष्ट्रीय आजीविका मिशन का संचालन कर रही है वही मिशन से जुड़े सविदा कर्मी ब्लॉक मिशन मैनेजर योजना को पलीता लगाते दिख रहे है जहाँ मिशन मैनेजर को ब्लॉक स्तर पर महिलाओं के आर्थिक उत्थान के लिए तैनात किया गया है वही मछरेहटा ब्लॉक के ब्लॉक मिशन मैनेजर के द्वारा समूह की महिलाओं से धोखाधड़ी करके एक वर्ष पूर्व धनराशि जबरन निकलवा कर सामग्री के नाम पर गबन कर ली गयी । बताते चलें कि विकास खण्ड मछरेहटा में राष्ट्रीय आजीविका मिशन में तैनात ब्लॉक मिशन मैनेजर निशान्त श्रीवास्तव के द्वारा ग्राम पंचायत कंदुआपुर के मजरा जमालापुर के रेखा स्वयं सहायता समूह से एक वर्ष पूर्व लगभग 60 हजार रुपये की धोखाधड़ी कर गबन किया गया इस सम्बन्ध में रेखा स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष कांति देवी अपने समूह की कोषाध्यक्ष व सचिव के साथ समूह की अन्य महिलाओं को लेकर शुक्रवार को ब्लॉक मछरेहटा आकर खण्ड विकास अधिकारी अजित कुमार यादव को उपरोक्त गबन का आरोप मिशन मैनेजर निशान्त श्रीवास्तव पर लगाया आर सम्बंधित ज्ञापन सौपा ।समूह की महिलाओं ने बताया कि करीब एक वर्ष पूर्व बीएमएम निशान्त श्रीवास्तव के द्वारा समूह के खाते से समाग्री के नाम पर 60 हजार निकाले थे और इसी माह पंद्रह दिन पूर्व समूह से 10 हजार रुपये पुनः निकलवा लिये । ये गम्भीर आरोप रेखा स्वयं सहायता महिला समूह की अध्यक्ष कांति देवी ने बीडीओ अजित यादव को मिल कर बीएमएम निशान्त वर्मा पर लगाते हुए शिकायती प्रार्थना पत्र दिया ।इस सम्बंध में खण्ड विकास अधिकारी अजित यादव से जानकारी की गई तो बताया कि स्वयम सहायता समूह ने आरोप लगाया है बीएमएम पर जिसकी तीन सदस्यीय समिति गठित कर दी गयी है जांच आख्या आने पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी ।जब इस सम्बंध में जिला मिशन मैनेजर अमरजीत से जानकारी ली गयी तो उन्होने बताया हमको अभी तक लिखित मै कोई जानकारी मिली है।