हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी ने संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर तहसील संभल में जनसुनवाई करते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को प्राप्त शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण एवं ससमय करने के दिए निर्देश।
संभल (बहजोई) 7 अक्टूबर 2023
आज संभल तहसील सभागार में जिलाधिकारी मनीष बंसल एवं मुख्य विकास अधिकारी कमलेश सचान ने तहसील समाधान दिवस में जनसमस्याओं को गंभीरता से सुना।
जिसमें जिलाधिकारी ने सभी विभागीय अधिकारियों को प्राप्त होने वाली शिकायतों का मौके पर जाकर मौका मुआयना करने के पश्चात गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारण करने तथा क्षेत्रीय जनसमस्याओं को गंभीरता से लेकर उनका गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्राप्त होने वाली शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण ढंग से करें। जिससे कि उन शिकायतों की पुनरावृत्ति न हो।
समाधान दिवस में 66 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुये तथा 04 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। शेष शिकायतों को संबंधित विभागीय अधिकारियों को प्रेषित कर प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारण करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने समस्त संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि शिकायत को गंभीरता से लें एवं उसका निस्तारण गुणवत्ता पूर्वक करें।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी संभल सुनील कुमार त्रिवेदी, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी कुलदीप आदिम, जिला विकास अधिकारी राम आशीष, तहसीलदार संभल दीपक चौधरी सहित जिला स्तरीय अधिकारी एवं खंड विकास अधिकारी उपस्थित रहे।
जारी जिला सूचना कार्यालय जनपद संभल।