हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
सम्भल (बहजोई) 23 नवंबर 2023
आज विकासखंड रजपुरा के ग्राम सिसौना डांडा में जिला पंचायत संभल द्वारा आयोजित किए जाने वाले श्री गंगा मेला सिसौना डांडा 2023 का विधिवत रूप से शुभारंभ हुआ।
सर्वप्रथम हरि बाबा धाम पर झंडी पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया उसके पश्चात झंडी को लाकर सिसौना डांडा मेले में स्थापित किया गया। यह मेला 23 नवंबर से 29 नवंबर 2023 तक आयोजित किया जाएगा। सिसौना डांडा में जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ अनामिका यादव एवंं नीलेश यादव एवं मुख्य विकास अधिकारी कमलेश सचान तथा जिला अध्यक्ष भाजपा हरेन्द्र सिंह रिंकू एवं अन्य गणमान्य लोगों द्वारा विधिवत एवं मंत्रोच्चारण द्वारा हवन पूजन किया तथा तत्पश्चात माँ गंगा के तट पर मां गंगा को दुग्ध विसर्जित किया तथा मां गंगा एवं भगवान् शंकर जी की मूर्ति का अनावरण किया।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री गुन्नौर अजीत कुमार उर्फ राजू यादव, सांसद गुन्नौर प्रतिनिधि सुधीर मल्होत्रा , अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत आशीष सिंह,जिला सूचना अधिकारी बृजेश कुमार,पूर्व चैयरमेन गवां अखिलेश अग्रवाल एवं जिला पंचायत के सदस्य तथा अन्य गण मान्य लोग उपस्थित रहे।
जारी जिला सूचना कार्यालय जनपद सम्भल