अग्नि शमन केंद्र खलीलाबाद दीपावली त्योहार को सकुशल संपन्न करने के लिए सदैव तत्पर व तैयार खड़ा हैं
प्रभारी अग्नि शमन केंद्र अशोक कुमार यादव संतजबीरनगर
हम भारती न्यूज़ से गोरखपुर मण्डल व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
संतकबीरनगर पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता के निर्देशन में संतकबीरनगर पुलिस सभी समस्याओं से निपटने के लिए फूल एक्शन मोड में हैं जिले के अग्नि शमन पुलिस का आम जन मानस से अपील हैं की दीपावली पर्व को शांति पूर्वक व आपसी सहयोग तथा भाईचारे के साथ मनाए। पटाखों से बच्चो की दूरी बनाए । अगर हो सके तो घर के जिम्मेदार अपनी उपस्थिति में बच्चो के साथ पटाखों को जलाए।पटाखों से आग लगने का खतरा बना रहता हैं । इसे सुरक्षित तरीके से इस्तेमाल करें। इस्तेमाल करते समय इस बात का ध्यान जरूर रखें कि हमारे पटाखे जलाने से किसी दूसरे का कोई नुकसान या हानि ना हो। इसी क्रम में संत कबीर नगर जिले के खलीलाबाद अग्निशमन केंद्र प्रभारी अशोक कुमार यादव ने बताया की अग्नि शमन केंद्र को फूल अलर्ट मोड में रखा गया हैं । पूरे जनपद में अगर कही से कोई अप्रिय घटना की स्थिति बनती हैं तो अग्नि शमन केंद्र उस स्थिति परिस्थिति में निपटने के लिए सदैव तैयार हैं । आगे अग्नि शमन केंद्र प्रभारी ने बताया की सुरक्षा के मद्देनजर खलीलाबाद शहर में दो गाड़ियां लगाई गई हैं जिसमे एक मेहदावल बाईपास पर और एक गाड़ी बैंक चौराहे के पास जूनियर हाईस्कूल के समीप खड़ी की गई हैं। और अग्नि शमन के अन्य गाडियों और कर्मचारियों को तैयार रखा गया हैं जिससे कही भी, किसी भी आपात स्थिति को निपटा जा सके । आम जनमानस से अपील हैं की संतकबीरनगर जिले के पुलिस से किसी भी सहायता हेतु डायल 112 पर फोन करे या स्थानीय पुलिस चौकी व नजदीकी पुलिस थाने को सूचना दे।