यांत्रिक कारखाना गोरखपुर से पी आर के एस के पदाधिकारी श्री परमात्मा सिंह सहित 27 रेल कर्मियों के रिटायर होने पर पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री श्री विनोद राय ने सभी सेवानिवृत्ति रेल कर्मियों को शुभकामना संदेश दिया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया
हम भारती न्यूज से गोरखपुर मण्डल व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
गोरखपुर आज दिनांक 30 दिसंबर को पीआरकेएस के संयुक्त मंत्री श्री दीपक चौधरी के नेतृत्व में पीआरकेएस के पदाधिकारीयो ने यांत्रिक कारखाना गोरखपुर में सेवानिवृत्ति हो रहे कर्मचारियो से मुलाकात किया और उनको सम्मान में पीआरकेएस का नया वर्ष का कैलेंडर भेट किया और बधाई दिया। श्री परमात्मा सिंह जो पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के पदाधिकारी हैं उनका माल्यार्पण कर सम्मान किया गया एवं नव वर्ष का कैलेंडर भेंट किया तथा उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं सभी पदाधिकारियों ने दिया। पीआरकेएस सेवानिवृत हो रहे सभी भाई लोगो को बधाई देता है और उनके दीर्घायु होने की कामना करता है । अपने शुभकामना संदेश में पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री श्री विनोद राय ने कहा कि सेवानिवृत्ति सभी रेलकर्मी दीर्घायु एवं स्वस्थ रहें तथा भविष्य में कभी भी आवश्यकता पड़ने पर पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के दरवाजे उनके लिए हमेशा खुले हुए हैं। इस अवसर पर संयुक्त मंत्री दीपक चौधरी,कुलदीप मणि त्रिपाठी,ईस्वर चंद विद्यासागर,विजय पाठक,अजय त्रिपाठी,अंशुमाल पाठक,सतीश श्रीवास्तव,संजय सिंह,निशान्त यादव,धीरज यादव, दीपक प्रजापति आदि लोग मौजूद थे।