बिग ब्रेकिंग गोरखपुर
हम भारती न्यूज से गोरखपुर मण्डल व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
कैंम्पियरगंज तहसील क्षेत्र से बड़ी खबर
कैंम्पियरगंज वन रेंज में बढ़ रहा है लकड़ी माफिया का ग्रोथ , प्रतिदिन हो रही है बगैर परमिट की कटान
वन विभाग के मिलीभगत से वन माफिया के हौसले बुलंद, प्रतिदिन कटवा रहे है प्रतिबंधित प्रजाति के हरे पेड़,
वन रेंज के एक जिम्मेदार अफसर के सह पर हो रही है अवैध रूप से पेड़ो की काटन ,
कैंम्पियरगंज में पूरी तरह से वन विभाग के सह पर हो रही है अवैध पेड़ो काटन ... सूत्र
लकड़ी माफिया को सह देकर पेड़ कटवा रहा है वन विभाग , नहीं पड़ रही है इसमें जिम्मेदार अधिकारियों की नजर
गोरखपुर मुख्यमंत्री का गृह जनपद है अगर मुख्यमंत्री के गृह जनपद में यह हाल है तो अन्य जनपदों का क्या हाल होगा ?
एक तरफ सरकार कहती है पेड़ लगाओ और पेड़ को बचाओ लेकिन धरातल पर देखा जाए तो कैंम्पियरगंज में लकड़ी कटान का कारोबार बहुत तेजी से फल फूल रहा है । वह भी वन विभाग के आशीर्वाद से
वही मुख्यमंत्री ने अभियान भी चलाया था पेड़ लगाने का लेकिन मुख्यमंत्री की छवि को धूमिल करते हुए वन विभाग के कुछ कर्मचारियों के सह पर हो रहा है कटान