कूटरचित दस्तावेजों द्वारा धोखाधड़ी व प्रतिरुपण कर जमीन बैनामा करने के आरोप में दो वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
हम भारती न्यूज से गोरखपुर मण्डल व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
गोरखपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा धोखाधड़ी से संबंधित अपराधों पर अंकुश लगाने एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस अधीक्षक उत्तरी के मार्गदर्शन में, क्षेत्राधिकारी चौरी चौरा के पर्यवेक्षण में व प्रभारी निरीक्षक पिपराइच के नेतृत्व में उ0नि0 शैलेन्द्र मिश्रा मय पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 435/2023 धारा 419/420/467/468/471/143/506 भादवि0 से सम्बन्धित 02 नफर वांछित अभियुक्त 1. संतोष कुमार निषाद पुत्र स्व0 राजमन प्रसाद 2. सत्येन्द्र कुमार निषाद पुत्र स्व0 राजमन प्रसाद निवासीगण जंगल अयोध्या प्रसाद थाना गुलरिया जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया । अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
बताते चलें कि प्रतिवादीगण द्वारा जमीन का सौदा तय करके व वादिनी द्वारा अपने हिस्से की जमीन का विक्रय करने से मना करने के बाद जमीन विक्रय करने के लिए प्रतिवादीगण द्वारा धमकी देना एवं रजिस्ट्री के कागजात पर प्रार्थिनी का नाम काटकर रकबा को बिना कम किए रजिस्ट्री कर देना । जिसे सही ठहराने के लिए वादिनी को जीवित रहते हुए कूटरचित दस्तावेजों के माध्यम से मृतक दिखाने के संबंध में प्राप्त तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया गया ।
गिरफ्तारी की टीम-
1. उ0नि0 शैलेन्द्र मिश्रा थाना पिपराईच जनपद गोरखपुर
2. का0 राजीव कुमार थाना पिपराईच जनपद गोरखपुर
3. का0 गौरव शुक्ला थाना पिपराईच जनपद गोरखपुर