हम भारती न्यूज़
संवाददाता मोहम्मद अशरफ जिला ब्यूरो चीफ सारण बिहार
छपरा उद्योग विभाग के तत्वाधान में 95 लाभार्थियों को 10 करोड़ 83 लाख 56 का दिया चेक
सारण डीएम अमन समीर द्वारा बुधवार को उद्योग विभाग के तत्वाधान में PMEGP योजना के तहत 51 लाभार्थियों को 675.24 लाख तथा PMFME योजना के तहत 44 लाभार्थियों को 408.32 लाख रुपए कुल 95 लाभार्थियों को 10 करोड़ 83 लाख 56 हजार रुपए का ऋण स्वीकृति के उपरांत विभिन्न बैंकों के माध्यम से चेक प्रदान किया गया ताकि वे अपना उद्योग स्थापित कर सफलतापूर्वक जीवनयापन कर सकें।