निःशुल्क विधिक सहायता हेतु राज्य/जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से प्राधिकृत अधिवक्ताओं से सम्बन्धित पोस्टर का जनपद के समस्त थानों पर अनावरण करते हुए महिला हेल्प डेस्क पर चस्पा कराया गया ।
हम भारती न्यूज से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
गोरखपुर अपर पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश लखनऊ के निर्देश के क्रम में, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर के निर्देशन में जनपद गोरखपुर के समस्त थानों पर लैंगिक हिंसा की पीड़िताओं को विधिक सहायता हेतु राज्य/जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से प्राधिकृत अधिवक्ताओं की सूची प्रत्येक थानों पर प्रचलित महिला हेल्प डेस्क पर चस्पा कराते हुए अनावरण किया गया है । राज्य/जिला विधिक सेवा प्रधिकरण से प्रधिकृत अधिवक्ताओं द्वारा जनपद के आम जनमानस को निःशुल्क आवश्यक विधिक सहायता प्रदान की जायेगी । प्राधिकृत अधिवक्ताओं में 1. श्री संजय पति त्रिपाठी (चीफ, लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल गोरखपुर) मो0नं0 9415259391, 2. श्री प्रकाश चन्द्र शुक्ल (डिप्टी चीफ, लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल गोरखपुर) मो0नं0 6392079229 3.मु0 हबीब जफर (असिस्टेंट, लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल गोरखपुर) मो0नं0 9956447403, 4. श्री संजय कुँवर निगम (असिस्टेंट, लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल गोरखपुर) मो0नं0 8563906780 है ।