नगरपालिका बोर्ड की बैठक को सभासदों ने किया बहिष्कार
हम भारती न्यूज से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
पडरौना /कुशीनगर पडरौना नगर पालिका के अध्यक्ष विनय जायसवाल द्वारा मनमानी तरीके से कार्य करने के विरोध में सभासदों ने बोर्ड कमेटी की बैठक का बहिष्कार कर दिया। लगभग 20 सभासदों ने एकजुट होकर बोर्ड कमेटी की बैठक में नहीं जाने का निर्णय लिए हैं। वार्ड सदस्यों का कहना है कि पडरौना के सभी वार्डों में कोई भी कार्य नगर पालिका द्वारा नहीं कराया जा रहा है इसके विरोध में सभी सभासद गण एकजुट होकर बोर्ड कमेटी की बैठक को बहिष्कार कर दिए हैं। सभासद प्रतिनिधि, जिला योजना समिति के सदस्य व जिला सभासद अध्यक्ष अनिल जायसवाल ने बताया कि पडरौना के सभी वार्डों में किसी भी प्रकार के निर्माण कार्य सुचारू रूप से नहीं किया जा रहा है। अपने हक और सम्मान के लिए सभासद गणों ने बोर्ड का बहिष्कार किया है।
सोमवार को बजट का बैठक था जिसका सभासदों ने पूर्णत बहिष्कार कर दिया। सभासदों का गंभीर आरोप भी है कि किसी भी सभासद का सम्मान नहीं किया जाता है और कोई भी कार्य मनमानी तरीके से कराया जा रहा है। जिला सभासद महामंत्री अरुण कुशवाहा जो जिला ब्यूरो प्रमुख जुम्मन अली से बात कर समस्याओं को बताते हुए भावुक हो गए। उन्होंने बताया कि कोई पडरौना नगर पालिका के कुल 25 सभासदों में 20 ने बोर्ड कमेटी की बैठक का बहिष्कार किया है और सबका कहना है कि बीते 8 महीनों में कोई भी कार्य योजनाबद्ध नहीं कराया गया है। ईओ भी किसी भी प्रकार के कार्यों को लेकर बहाना बनाते रहते हैं। आगे बताया कि हम लोगों का कोई सम्मान नहीं है क्योंकि हमें अपने क्षेत्रों में समुचित विकास कार्य नहीं करने दिया जा रहा है। बोर्ड कमेटी की बैठक के बहिष्कार मामले पर पडरौना नगर पालिका अध्यक्ष विनय जायसवाल ने बताया कि यह बहिष्कार निराधार है और यह कोई बड़ा मामला नहीं है ऐसा होता रहता है। वहीं बोर्ड की बैठक को अनिश्चितकालीन स्थगित कर दिया गया है।