सी एम ओ की जांच से कैम्पियरगंज व पीपीगंज में अवैध अस्पताल एवं डायग्नोस्टिक केंद्र संचालको में मची हड़कम
हम भारती न्यूज से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
गोरखपुर कैम्पियरगंज एवं पीपीगंज में अवैध रूप से चल रहे अस्पतालों एवं जांच केंद्रों पर सोमवार को कैम्पियरगंज क्षेत्र में सीएमओ ने जांच के दौरान अवैध रूप से संचालित हो रहे दो अल्ट्रासाउंड केंद्र सीज कर दिया जबकि कैम्पियरगंज एवं पीपीगंज में बिना रजिस्ट्रेशन के संचालित हो रहे अस्पतालों कि सघन जांच के बाद एक सप्ताह में कागजात प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है।अचानक हुई कार्यवाही से पूरे क्षेत्र में चल रहे अस्पतालों एवं जांच केंद्रों पर दिन भर सन्नाटा पसरा रहा। कैम्पियरगंज के सीएचसी प्रभारी को अवैध रूप से चल रहे अस्पतालों एवं जांच केंद्रों पर सख्त निगरानी का निर्देश सीएमओ ने दिया सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार गोरखपुर के सीएमओ डॉ आशुतोष दुबे ने डिप्टी सीएमओ डॉ0 एके चौधरी की टीम के साथ एक अल्ट्रासाउंड पर रजिस्टर्ड चिकित्सक के न मिलने एवं एक डायग्नोस्टिक सेंटर पर संचालक द्वारा मशीन लेकर फरार हो जाने के बाद मौके पर मिले कम्प्यूटर समेत अन्य उपकरणों को जब्त कर केंद्र को सील कर दिया। वहीं तीन अन्य अस्पतालों पर जांच के दौरान वैध कागजात न पाए जाने पर चेतावनी नोटिस जारी करने का निर्देश दिया। जबकि पीपीगंज नगर पंचायत के मुख्य चौराहे के पास स्थित पुलिस चौकी के पीछे रेनबो हास्पिटल पर सोमवार को करीब चार बजे मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं जांच टीम को अस्पताल के संचालक डॉ अरशद जमाल द्वारा पीपीगंज पुलिस चौकी के बगल में रेनबो हास्पिटल व नगर के पुराने नगर पंचायत कार्यालय के पास संजीवनी हास्पिटल के कागजात की जांच पड़ताल के दौरान इन अस्पतालों लाइसेंस समाप्त मिले जिसपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने अस्पताल संचालन को नोटिस जारी करते हुए कहा कि एक सप्ताह के अंदर अस्पताल का लाइसेंस नहीं बना तों एक सप्ताह बाद अस्पताल को सीज करने की कार्रवाई की जायेगी। मौके पर रेनबो हास्पिटल में सात मरीज पंजीकृत थे लेकिन अधिक मरीज भर्ती किए गए थे जिसपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने नाराजगी जताई है। इस मौके पर प्रमुख रूप से अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर ए के चौधरी,अजीत कुमार, चिकित्सा प्रभारी कैम्पियरगंज सीएचसी समेत स्वास्थ्य विभाग के लोग उपस्थित थे। इस संबंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आशुतोष कुमार दूबे से बात किया गया तो उन्होंने कहा रेनबो हास्पिटल व संजीवनी हास्पिटल का संचालन डॉ अरशद जमाल करते हैं। लेकिन दोनों हास्पिटल का लाइसेंस समाप्त हो गया है। मेरे द्वारा नोटिस जारी किया गया है कि एक सप्ताह में लाइसेंस बनवा लें नहीं तो एक सप्ताह बाद अस्पताल सीज कर दिया जायेगा।अचानक हुई चेकिंग की सूचना मिलते ही अवैध रूप से चल रहे तमाम अस्पतालों एवं जांच केंद्रों पर मरीजों को आनन फानन में हटाकर ताले बन्द कर संचालक एवं स्टाफ फरार हो गए