Type Here to Get Search Results !

https://www.facebook.com/humbharti.newslive

भारत-नेपाल आर्थिक साझेदारी शिखर सम्मेलन 2024 पीएचडी चेंबर ऑफ कॉमर्स आफ इंडस्ट्री एंड ट्रेड भारत- नेपाल केन्द्र

 भारत-नेपाल आर्थिक साझेदारी शिखर सम्मेलन 2024


पीएचडी चेंबर ऑफ कॉमर्स आफ इंडस्ट्री एंड ट्रेड भारत- नेपाल केन्द्र



हम भारती न्यूज से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर


भैरहवा नेपाल महराजगंज  भारतीय सीमा से सटे नेपाल के रूपंदेही जिले के भैरहवा स्थित रेडिसन होटल में मंगलवार को पीएचडी चेंबर ऑफ कॉमर्स आफ इंडस्ट्रीज एंड ट्रेड को लेकर आर्थिक साझेदारी शिखर सम्मेलन आयोजित किया गया। सम्मेलन की अध्यक्षता पूर्व राजदूत मंजीव सिंह पुरी ने किया।


इससे पहले व्यापारियों ने श्री पुरी का जोरदार स्वागत और अभिनन्दन किया। सम्मेलन समारोह को संबोधित करते हुए पूर्व राजदूत ने कहा कि भारत और नेपाल के संबंध बहुत गहरे हैं ऐसे में जिस तरह भारत हर क्षेत्र में निरंतर प्रगति कर रहा है उसी तरह नेपाल को भी प्रगति के रास्ते पर लाना होगा।


उन्होंने कहा कि सीमा पर व्यापार को लेकर अगर कोई समस्या है तो उसका दोनों देशों को मिल बैठकर समाधान करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि जब दोनों देशों के बीच आयात-निर्यात में सहजीकरण होगा तभी व्यापार को बढ़ावा मिलेगा। बैठक में सोनौली बार्डर पर स्थित इंट्रीग्रेटेड चेक पोस्ट तक ट्रेन के संचालन पर भी चर्चा की गई।


इस बैठक में कहा गया कि नेपाल का 99 प्रतिशत व्यापार भारत पर निर्भर है ऐसे व्यापारियों को ज्यादे से ज्यादे सहुलियत मिलनी चाहिए। बैठक में बेलहिया नेपाल में क्वारेंटाइन चेक पोस्ट बनाने के लिए व्यापारियों ने आग्रह किया। बैठक में पर्यटन को लेकर विस्तृत चर्चा हुई जिसमें पर्यटकों को सीमा पर विना किसी कठिनाई के नेपाल से भारत और भारत से नेपाल आने-जाने सहूलियत मिलनी चाहिए।


इस अवसर पर अनुकूल सागर पूर्व एमडी पीएचडी सीआई, दीपक कुमार एमडी सीइओ एसबीआई बैंक नेपाल, रमेश शर्मा महासचिव महासचिव वाणिज्य एवं उद्योग एनआई सीसीआई,टंक पोखरेल नेपाल उद्योग वाणिज्य परिसंघ सीएनआई के अध्यक्ष लुंबिनी प्रांत, कृष्ण प्रसाद शर्मा अध्यक्ष लुंबिनी प्रांत चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री एफ एन सीसीआई,प्रशन्ना श्रीवास्तव डिप्टी चीफ आफ मिशन,एंबेसी आफ इंडिया नेपाल, भैरहवा उद्योग वाणिज्य संघ के पूर्व अध्यक्ष विष्णु शर्मा, तिलोत्तमा नगर पालिका कत्था मिल्स प्रा लि के प्रोप्राइटर बसन्त रोक्का, चेंबर ऑफ कॉमर्स भैरहवा के अध्यक्ष दर्पण श्रेष्ठ समेत बड़ी संख्या में व्यापारियों ने हिस्सा लिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies