थाना को० जरवा पुलिस टीम व 9वीं वाहिनी एस0एस0बी0 फोर्स कोयलाबास बलरामपुर की संयुक्त टीम द्वारा कुल पैंतिस लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ एक नफर अभियुक्ता गिरफ्तार
हम भारती न्यूज से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास खबर
बलरामपुर थाना जवां पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री केशव कुमार द्वारा अवैध मादक पदार्थो की रोकथाम एवं अवैध मादक पदार्थ विक्रेताओं के विरुद्ध त्वरित कार्यवाही हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्री योगेश कुमार व क्षेत्राधिकारी तुलसीपुर श्री राघवेन्द्र सिंह के पर्यवेक्षण में तथा थानाध्यक्ष श्री अखिलेश कुमार पाण्डेय के कुशल नेतृत्व मे आज दिनाक 27.03.2024 को थाना को0 जरवा पुलिस टीम व 9वीं वाहिनी एस0एस0बी0 फोर्स की संयुक्त टीम द्वारा अभियुक्ता राजकुमारी पत्नी लक्ष्मीचन्द्र नि0ग्रा0 शिवपुर महादेव थाना को0 गैसड़ी जनपद बलरामपुर को कुल 35 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया तथा त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना स्थानीय पर मु०अ०सं० 32/2024 अंतर्गत धारा 60(1) Ex. Act पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी।
गिरफ्तार करने वाली टीम
1.का0 विजय कुमार विश्वकर्मा
2.म0का0 नीलम यादव
3.म0का0 रामसंजीवनी
थाना कोतवाली जरवा जनपद बलरामपुर,
4.ASI/GD सत्यरंजन राय
5.CT/GD बरैया प्रवीण भाई,
6.CT/GD अजीत सिंह
7.FCT/GD सोनम,
8.FCT /GD गुडिया खातून
9वीं वाहिनी एस0एस0बी0 फोर्स कोयलाबास बलरामपुर।