पत्रकारों ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की दी शुभकामनाए
हम भारती न्यूज से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
महराजगंज भिटौली में जर्नलिस्ट प्रेस क्लब के तत्वावधान में होली मिलन समारोह का आयोजन हुआ। पत्रकारों ने एक दुसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी।
इस दौरान जिलामंत्री सुशील शुक्ल ने कहा कि होली भाईचारे व सौहार्द का संदेश देता है।होली रंग बिरंगा मस्ती भरा पर्व है। इस दिन सारे लोग अपने पुराने गिले-शिकवे भूलकर गले मिलते हैं ओर एक-दूसरे को गुलाल लगाकर आपसी भाईचारे व सौहार्द का संदेश देते हैं। युग-युगीन से मान्यता है, कि होली के दिन लोग पुरानी कटुता भूलकर गले मिलते हैं ओर फिर से दोस्त बन जाते हैं।
इस अवसर पर इन्द्र शुक्ल ,चंदन मद्धेशिया, अंकित मणि त्रिपाठी,कृष्ण मोहन जायसवाल, पंकज रौनियार, उमाकांत चौधरी, आशीष गौतम सुरेंद्र प्रजापति, रामायण गुप्ता, आशुतोष मौर्य,नुरमोहम्मद, इकबाल,पुनीत पांडेय, अनुराग नवल, पंकज कुमार आदि पत्रकार मौजूद रहे।