हम भारती न्यूज़
संवाददाता मोहम्मद अशरफ जिला ब्यूरो चीफ सारण बिहार
सहोसराय नौलखा मंदिर के समीप अनियंत्रित बोलेरो पेड़ से टकराई, एक की मौत
सारण जिले के गरखा थाना क्षेत्र के अख्तियारपुर खैरा मार्ग पर सहोसराय नौलखा मंदिर के समीप सोमवार की अनियंत्रित एक बोलेरो पेड़ से टकरा गई। जिसके कारण बोलेरो में सवार एक युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। मृत युवक की पहचान खैरा थाना क्षेत्र के नेमपुरी गांव निवासी राधे श्याम यादव के पुत्र रोहित कुमार के रूप में की गई है। स्थानीय चौकीदार के सूचना देने पर गरखा थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया। स्थानीय लोगों ने बताया कि घटना के समय बोलेरो में तीन युवक सवार थे। दो कूद कर भागने में सफल रहे। बोलेरो को कौन चला रहा था। यह स्पष्ट नहीं हो पाया हैं।