अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती व क्षेत्राधिकारी सदर बस्ती के नेतृत्व में थानाध्यक्ष पुरानी बस्ती व सीपीएमएफ पुलिस बल के साथ किया गया एरिया डोमिनेशन
हम भारती न्यूज से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
बस्ती थाना कोतवाली पुरानी बस्ती श्री गोपाल कृष्ण चौधरी , श्रीमान पुलिस अधीक्षक, बस्ती महोदय के आदेश के क्रम में श्री ओम प्रकाश, सिंह , श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती, व श्रीमान क्षेत्राधिकारी सदर बस्ती महोदय के संयुक्त नेतृत्व में सीपीएमएफ व थाना पुरानी बस्ती पुलिस के साथ आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल ,भयमुक्त, स्वच्छ एवं निष्पक्ष वातावरण में संपंन्न कराने के उद्देश्य से कस्बा दक्षिण दरवाजा से अस्पताल चौराहा, से रेलवे स्टेशन से पुरानी बस्ती, इटैलिया मोहल्ला, बरसू मोहल्ला, माली टोला, सुरतिहट्टा, करूवा बाबा तिराहा से पठान टोला, से चिकवा टोला , नरहरिया, राजा मैदान, मंगल बाजार , माली टोला, खटीक टोला से दक्षिण दरवाजा तक एरिया डोमिनेशन किया गया।लोगो से वार्ता कर विश्वास कराया गया कि भयमुक्त होकर मतदान करें। थानाध्यक्ष पुरानी बस्ती महेश सिंह, मय फोर्स व सीपीएमएफ में प्लाटून कमांडर ए. के. सुरेश मय फोर्स के मौजूद रहे।