हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
संभल (बहजोई) 15 मार्च 2024*
आज विकासखंड गुन्नौर के ग्राम कैल के प्राथमिक विद्यालय में बने बूथ एवं विकासखंड पवांसा के ग्राम नूरियों सराय के प्राथमिक विद्यालय में बने बूथ का जिलाधिकारी मनीष बंसल एवं पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह गुनावत ने निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी ने ग्राम कैल के बूथ से संबंधित व्यवस्थाओं रैंप, पेयजल, एवं विद्युत व्यवस्था आदि को देखते हुए संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देशित किया।
ग्राम नूरियों सराय के बूथ का निरीक्षण किया जिलाधिकारी ने संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि बूथ पर पेयजल व्यवस्था, साफ सफाई एवं शौचालय की व्यवस्था रहे। किसी प्रकार की लापरवाही संज्ञान में ना आए। प्राथमिक विद्यालय में तैनात शिक्षामित्र सुनीता देवी अनुपस्थित पायीं गईं। जिसको लेकर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की एवं संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक श्रीश्चंद्र, उप जिलाधिकारी गुन्नौर रमेश बाबू, संबंधित क्षेत्राधिकारी सहित संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
जारी जिला सूचना कार्यालय जनपद संभल।