किसानों को उनका वाजिब हक दिलाने के लिए आजीवन लड़ाई लड़ता रहूंगा- कुंवर अखिलेश सिंह पूर्व सांसद महराजगंज
पूर्व सांसद कुंवर अखिलेश सिंह ने बीते 9 अगस्त को ही पूर्वांचल किसान यूनियन का कर लिया था गठन
हम भारती न्यूज से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
महराजगंज महराजगंज के पूर्व सांसद व पूर्वांचल किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुंवर अखिलेश सिंह ने कहा कि वह किसानों को वाजिब हक दिलाने के लिए आजीवन लड़ते रहेंगे। उन्होंने कहा कि इसीलिए मैंने 9 अगस्त 2023 को क्रांति दिवस पर पूर्वांचल किसान यूनियन (गैर राजनीतिक संगठन) का गठन किया था।
उन्होंने कहा कि स्वामीनाथन कमीशन की रिपोर्ट के अनुसार न्यूनतम समर्थन मूल्य के आधार पर किसानों के कृषि उत्पादों का मूल्य घोषित किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि महाराजगंज जनपद हरियाणा और पंजाब के औसत के बराबर गेहूं तथा बंगाल और उड़ीसा के औसत के धान का उत्पादन करता है। गन्ने का उत्पादन भी पूर्वांचल में सर्वाधिक होता है। घुघुली, फरेंदा चीनी मिल को तत्काल चलाया जाए। कुंवर अखिलेश सिंह ने कहा कि देश की आजादी के बाद गांव और शहरों के बीच अंतर बढ़ता गया। पिछले 2 दशक में गांव से शहर की तरफ पलायन बढ़ा है। किसानों को लगातार हर क्षेत्र में कठिनाई का सामना करना पड़ा है।
उन्होंने कहा कि आज पूरे देश में किसान पानी के लिए तरस रहा है। पीनी विना खेती कैसे हो इस पर सरकार आंख मूंदे बैठी हुई थी। उन्होंने कहा कि इन्हीं सब मांगों को लेकर सोमवार को महराजगंज जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन कर महामहिम राष्ट्रपति के नाम 25 सूत्रीय मांगों का एक ज्ञापन पत्र जिलाधिकारी को सौंपा।