हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
सम्भल ( बहजोई) 12 मार्च 2024*
आज कलेक्ट्रेट सभागार बहजोई मे जिलाधिकारी मनीष बंसल के निर्देशन एवं मुख्य विकास अधिकारी भरत कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में जिला उद्योग बंधु की बैठक का आयोजन किया गया।
इस बैठक में सहायक आयुक्त उद्योग नेहा द्वारा निवेश मित्र पर लंबित मामलों की समीक्षा कराई गई । बैठक में माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा इन्वेस्ट यूपी के नवीन कार्यालय के उद्घाटन आयोजन का सजीव प्रसारण भी उद्योग बंधु समिति की बैठक में उद्यमियों को दिखाया गया।
इस अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा उद्यमियों के साथ जूम लिंक के माध्यम से संवाद स्थापित करते हुए संबोधन भी किया गया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा जीबीसी में प्रतिभाग करने वाली इकाइयों के निवेशकों को स्मृति चिन्ह भी वितरित किए गए। निवेशको द्वारा अनुभवो को भी साझा किया गया। उनके द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार की नीतियों और सहयोग की बहुत प्रशंसा की गई।
इस अवसर पर आई आई ए के चैप्टर चेयरमैन कमल कौशल वार्ष्णेय, संजय सांख्यधर, फूल प्रकाश सहित संबंधित उद्योग बंधु उपस्थित रहे।