आगामी त्योहारों एवं लोकसभा के निर्वाचन को मद्देनजर रखते हुए गोरखपुर जनपद के विभिन्न थानों पर पीस कमेटी की मीटिंग का आयोजन
हम भारती न्यूज से उत्तर प्रदेश चीफ व्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की ख़ास ख़बर
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर के निर्देशन में आज दिनांक 19.03.2024 को आगामी त्यौहार होली के अवसर पर जनपद के समस्त थानों पर होलिका दहन आयोजकों, जुलूस आयोजकों, मसान होली के आयोजकों, डी.जे. संचालकों तथा सम्भ्रान्त व्यक्तियों के साथ पीस कमेटी की गोष्ठी आयोजित की गयी । उक्त गोष्ठी में आगामी त्यौहार को सकुशल संपन्न करानें एवं आदर्श आचार संहिता का पालन करने संबंधी आदेशों/निर्देशों से अवगत कराया गया ।